विदिशा जिले के पठारी मैं। पठारी थाने में सैकड़ो की संख्या में लोगो ने नव भारतीय चिटफंड बैंक समिति के संचालक को उपभोक्ताओं ने घेरा उपभोक्ताओं ने कहना कि पठारी, त्योंदा, एवं ग्यारसपुर सहित अन्य जगह पर कुछ वर्ष पूर्व एक नव भारतीय चिटफंड बैंक समिति के नाम से एक शाखा पठारी में डाली गई जिसमे लोगो ने अपनी बचत के लिए उसमें अपने खाते खुलबाकर अपना पैसा जमा करना शुरू किया फिर कुछ समय बाद वह समिति पठारी सहित अन्य जगहों से खाताधारकों के रुपए का गबन करके भाग खड़ी हुई। जिसको लेकर पठारी से सैकड़ो लोगो के कई लाख रूपए डूब गए। जिसको लेकर शनिवार को चिटफंड समिति के अध्यक्ष संतोष कुशवाह को उपभोक्ताओं ने पठारी थाने में घेर लिया। और अपने रूपए बापिस करने की बात कही साथ ही लोगो मीडिया के सामने संतोष कुशवाह पर लाखो रूपए गबन करने के आरोप लगाये और बताया की उनके द्वारा कई सालो से लोगो को पैसे देने का कहकर गुमराह किया जा रहा है। वही संतोष कुशवाह का कहना है कि बो उनका रुपया लोन में डूब गया जिसकी रिकवरी होते ही पैसा बापिस कर देगे। का कहा । लेकिन उपभोक्ता नहीं माने और चिटफंड संचालक को शाम 4 बजे से रात करीब 8 बजे तक चिटफंड संचालक संतोष कुशवाह को घेरे बैठे रहे बाद में थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह ने लोगो को समझाकर घर भेजा और शाखा संचालक से जल्द से जल्द लोगो के पैसे देने की बात कही ।