विदिशा जिले के पठारी मे प्रदेश शासन द्वारा आज 5 फरवरी से 25 फरवरी तक निकाली जा रही विकास यात्रा के पहले दिन ग्राम धामोनी पुरा वंद्ररावठा सिमरघान मनेषा उकावद से विकास यात्रा की शुरुआत की गई कार्यक्रम में विधायक हरि सिंह सप्रे ने कहा कि अंतिम व्यक्ति को एवं पात्र हितग्राही को लाभ दिलाना सरकार का मुख्य उद्देश्य उन्होंने कहा कि जन सेवा अभियान के दौरान जिन अपात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त हुए थे उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है गरीबों की सेवा ही भगवान की सेवा के समान होती है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान केंद्र एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उन वंचित पात्र हितग्राहियों को दिलाने के लिए संकल्पित हैं केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कल्याण के लिए अनेक योजना चलाई जा रही हैं किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है खाद बीज एवं कृषि यंत्रों पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है प्रदेश सरकार द्वारा लक्ष्मी लाडली लक्ष्मी योजना की तर्ज पर अब प्रदेश में लाडली बहना योजना शुरू की गई है सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू की गई लाडली बहना योजना मील का पत्थर साबित होगी इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को हर महीने ₹1000 की आर्थिक मदद की जाएगी उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से लोगों को लाभ दिया जा रहा है इस मौके पर ग्राम दांनखेड़ी के 3 हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वस्थ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 स्वीकृत किए गए इसके अलावा जनसेवा अभियान के तहत जो भी आवेदन आए थे उन्हें अब लाभ दिलाया जा रहा है इस मौके पर जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि महाराज सिंह ठाकुर अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह एसडीएम अंजलि शाह तहसीलदार अभिषेक पांडे जिला फ़ूड अधिकारी जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिनेस यादव विधायक प्रतिनिधि जगदीश साहू जिला कार्यालय मंत्री दिनेश शर्मा विनोद जैन पूर्व राजस्व मंत्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी सीईओ पंकज जैन भाजपा नेता अरुण सहेले आदि लोग मौजूद थे।