उमारिया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी के शिकार की सूचना का फोन में पाकर अधिकारी कर्मचारी और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गई।टीम ने सर्चिंग शुरू कर दी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताए गए स्थान के साथ-साथ आसपास के पूरे क्षेत्र में भी गश्त बढ़ा दी गई हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर एरिया में छतवा गांव के पास एक हाथी के शिकार की सूचना बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को मिली थी । जिसके बाद टाइगर रिजर्व के अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच डॉग स्क्वॉड के साथ क्षेत्र में सर्चिंग शुरू कर दी। 2 दिनों की सर्चिंग के बाद भी मौके से अभी तक कुछ नहीं मिला है।फिर भी लगातार सर्चिंग की जा रही है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा ने बताया कि फोन पर जानकारी मिलने क बाद पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच सर्चिंग कर रहा है, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक फतेह सिंह निमाना ने बताया कि मौके पर कुछ भी नहीं मिला। मौके से कुछ हड्डी मिली हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है। डॉग स्क्वॉड से भी सर्चिंग करवाई गई है और सूचना देने वाले व्यक्ति से संपर्क किया जा रहा है।