Home मध्यप्रदेश UMARIA : युवा-महापंचायत 2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

UMARIA : युवा-महापंचायत 2022 का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न

0

उमरिया – मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल के आदेषानुसार उमरिया जिले मेंयुवा महापंचायत 2022 के तहत जिला स्तर प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय सामुदायिक भवन में, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. सी.बी. सोदिया, प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रतियोगिता में तीन सदस्यीय निर्णायक मण्डल श्री भूपेन्द्र सिंह परिहार, प्रतिभा सिंह परिहार एवं प्रफुल्ल शर्मा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु प्रतिभागियों का 6-6 का ग्रुप बनाकर शीर्षक- पर्यावरण के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी, उद्यमिता व स्वरोजगार में बढ़ते अवसर, मेरा एम.पी मेरा गौरव, खेलों में एमपी के लिए अपार संभावनाए, समाज निर्माण में अग्रसर युवा, लोकतंत्र में युवाओं की निर्णायक भागीदारी, पर विचार व्यक्त हेतु दिया गया, जिसमें विशेष रूप से प्रतिभागियों की दक्षता, आचरण, विषय का ज्ञान, विपक्ष के मतों के प्रति धैर्यता, विचारों की स्पष्टता, काउण्टर पॉइंट रखने की क्षमता हेतु परखा गया। उक्त प्रतियोगिता दो राउण्ड स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ, जिसमें से कुल 6 विद्यार्थी प्रथम प्रवीण कुमार कुषवाहा, द्वितीय अम्बिका प्रसाद महार, तृतीय ऋषभ कुमार यादव, चतुर्थ आयुष सोनी, पंचम ऋषभ मिश्रा, षष्ठम रामू रैदास का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया एवं चार विद्यार्थी प्रकाष चंद्र असाटी, वंदना सिंह रघुवंषी, विकास गुप्ता, खुषी गुप्ता को प्रतिक्षा सूची में रखा गया। युवा-महापंचायत 2022 जिला स्तरीय कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अरविंद शाह बरकड़े, सहसंयोजक डॉ. रमेष प्रसाद कोल द्वारा सफल संचालन किया गया एवं कार्यक्रम का आभार सुश्री हेमलता लोक्ष द्वारा किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रो. संजीव शर्मा, डॉ. विमला मरावी, डॉ. देवेष कुमार अहिरवार, श्री ऋषिराज पुरवार, डॉ. संध्या कुषवाहा, श्री जितेन्द्र कुमार, डॉ. कीर्ति तिवारी, डॉ. प्रज्ज्वला सिंह बघेल, डॉ. प्रमोद तिवारी, श्री राजेन्द्र प्रसाद पटेल, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, डॉ. अमित कुमार निराला, डॉ. सोना पाठक, श्री मुजीबउल्ला शेख, श्री मोहम्मद शकील मंसूरी एवं शासकीय आदर्ष महाविद्यालय उमरिया, शासकीय आर.व्ही.पी.एस. महाविद्यालय उमरिया, शासकीय महाविद्यालय चंदिया, शासकीय महाविद्यालय मानपुर, शासकीय महाविद्यालय बिरसिंहपुर पाली, शासकीय महाविद्यालय नौरोजाबाद के समस्त स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।

image 55

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version