उमरिया जिले में बांधवगढ़ नेशनल उद्यान आई ब्रिटेन से 80 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है।इसकी जानकारी लगते ही जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत ही मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं। गुरुवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व घूमने आई ब्रिटेन से 80 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को होटल पहुंची। जहां से महिला को जबलपुर भेजने की व्यवस्था की गयी । महिला की जबलपुर में कोविड जांच के लिए सैम्पलिंग की गई थी। कोविड के नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने बताया महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गयी है।और उसे बेहतर उपचार के लिए भेज रहे हैं।
बाघों के दीदार के लिए मशहूर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का एक अनोखा वीडियो सामने आया है। जिसको देखकर उपस्थित पर्यटक रोमांचित हो गए।विडिओ उस वक्त का है जब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गुरुवार को धमोखर बफर जोन में एक शावक पेड़ पर चढ़कर अठखेलियां करने लगा। जैसे ही बाघ को पर्यटक को दिखे तो वो पेड़ से नीचे उतर आया। बाघ का पेड़ पर चढ़ते और उतरने का पर्यटकों ने वीडियो बना लिया और पर्यटक इस नजारे को देख उत्साहित हो गए।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में धमोखर बफर में बफर वाली बाघिन का शावक का वीडियो सामने आया। बफर बाली बाघिन और शावक धमोखर बफर में टैरिटरी बना रखी है। पर्यटकों को बफर में दिखाई देती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में यह अद्भुत नजारा बहुत ही कम दिखाई देते हैं। जब बाघ पेड़ पर चढ़े हुए दिखाई देते हैं।