Home देश Ujjain News: केवल मैं नहीं, देश के समूचे सनातन संतो की भावना...

Ujjain News: केवल मैं नहीं, देश के समूचे सनातन संतो की भावना राज्य सभा पहुंची है सारस्वत अभिनंदन में बोले सांसद उमेशनाथ जी महाराज

0

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कार्यालय परिसर में सैकड़ों संतो की उपस्थिति में हुआ समारोह
उज्जैन।
देश के सर्वोच्च सदन में केवल मैं नहीं गया, देश के समूचे सनातन संतो की भावना राज्य सभा पहुंची है। में हर वो बात रखने का प्रयास करूंगा जो सनातन, संत एवं धर्म के हित में हो। आगामी दिनों में सिहस्थ महा पर्व आने वाला है जो भी बिंदु मेरे संज्ञान में आए हे उन्हें सरकार से पूर्ण कराएंगे। यह बात अपने सारस्वत अभिनंदन समारोह में राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज ने रविवार को कही। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद कार्यालय परिसर नीलगंगा में सैकड़ों संतो की उपस्थिति में ये सम्मान कार्यक्रम हुआ। पूज्य संतो ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, संत समाज, भक्त परिवार की ओर से उनका 101 किलो की पुष्पमाला, शॉल श्रीफल, सम्मान पत्र, देकर सारस्वत अभिनंदन किया। समारोह के अध्यक्षता रामानुजकोट के आचार्य श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज ने कि। इस दौरान रामादल अखाड़ा परिषद के डॉ. रामेश्वरदास महाराज, श्री महंत भगवानदास जी महाराज, महामंडलेश्वर डॉ. सुमनानंद गिरि जी महाराज, श्यामगिरी जी महाराज राधे राधे बाबा, श्रीमहंत रामेश्वर गिरी जी महाराज, डॉ अवधेशपूरी जी महाराज, महामंडलेश्वर मंदाकिनी माताजी, महंत लवचंद्र दास जी सोनकच्छ, महंत दिग्विजय दासजी महाराज, रामचंद्र दास जी आदि संत मंचासीन रहे। अभिनंदन पत्र का वाचन स्वामी नारायण आश्रम त्रिवेणी के प्रमुख आनंद जीवनदास जी महाराज ने किया। संचालन अखाड़ा परिषद समन्वयक डॉ. राहुल कटारिया ने किया एवं आभार अखाड़ा परिषद प्रवक्ता गोविंद सोलंकी ने माना। सारस्वत अभिनंदन के उपरांत नगर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं एवं समाज सेवी लोगों ने उमेशनाथ महाराज जी पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version