त्योथर मीर बहरी तमसा आरती घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल की मांग विगत वर्षों से नगर वासियों एवं व्यापारियों के द्वारा की जा रही थी विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी का त्योथर नगर आगमन के दौरान इस मांग को क्षेत्रीय विधायक जी के द्वारा प्रथम नंबर पर मांग पत्र में स्थान दिया गया था एवं व्यापार मंडल की तरफ से भी मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन विधायक जी के पत्र को संलग्न करके दिया गया था उसी कड़ी में आज पीडब्ल्यूडी सेतु निगम विभाग की टीम के द्वारा पुल निर्माण का सर्वे किया गया आशा है कि क्षेत्र के अपने लोकप्रिय विधायक श्याम लाल द्विवेदी जी के प्रयासों से पुल के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा.
पुल के माध्यम से त्यौथर और चिल्ला के जुड़ाव के साथ जहां व्यापार दोनों क्षेत्र में बढ़ेगा साथ ही छात्र-छात्राओं यात्रियों का आना जाना भी सुगम होगा वहीं गढ़ी के नवनिर्माण के बाद पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहे कोल गढ़ी त्योथर पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। यदि इस पुल का निर्माण हो जाता है तो निश्चित रूप से क्षेत्रीय विधायक श्याम लाल जी द्विवेदी के प्रति पूरा नगर आभारी रहेगा साथ ही इतिहास में उनका नाम सदैव इस महान कार्य को कराने के लिए लिए दर्ज हो जाएगा।