Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TYONTHAR NEWS मीर बहरी तमसा आरती घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल की मांग पीडब्ल्यूडी सेतु निगम विभाग की टीम के द्वारा पुल निर्माण का सर्वे किया

TYONTHAR NEWS मीर बहरी तमसा आरती घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल की मांग पीडब्ल्यूडी सेतु निगम विभाग की टीम के द्वारा पुल निर्माण का सर्वे किया

0
image 32

त्योथर मीर बहरी तमसा आरती घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल की मांग विगत वर्षों से नगर वासियों एवं व्यापारियों के द्वारा की जा रही थी विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी का त्योथर नगर आगमन के दौरान इस मांग को क्षेत्रीय विधायक जी के द्वारा प्रथम नंबर पर मांग पत्र में स्थान दिया गया था एवं व्यापार मंडल की तरफ से भी मुख्यमंत्री महोदय को ज्ञापन विधायक जी के पत्र को संलग्न करके दिया गया था उसी कड़ी में आज पीडब्ल्यूडी सेतु निगम विभाग की टीम के द्वारा पुल निर्माण का सर्वे किया गया आशा है कि क्षेत्र के अपने लोकप्रिय विधायक श्याम लाल द्विवेदी जी के प्रयासों से पुल के निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा.


पुल के माध्यम से त्यौथर और चिल्ला के जुड़ाव के साथ जहां व्यापार दोनों क्षेत्र में बढ़ेगा साथ ही छात्र-छात्राओं यात्रियों का आना जाना भी सुगम होगा वहीं गढ़ी के नवनिर्माण के बाद पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहे कोल गढ़ी त्योथर पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा। यदि इस पुल का निर्माण हो जाता है तो निश्चित रूप से क्षेत्रीय विधायक श्याम लाल जी द्विवेदी के प्रति पूरा नगर आभारी रहेगा साथ ही इतिहास में उनका नाम सदैव इस महान कार्य को कराने के लिए लिए दर्ज हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version