त्योंथर में उस व्यक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा से विधायक श्यामलाल द्विवेदी का अलग अंदाज बिना दरी के जमीन में बैठकर समस्याओं को विद्युत विभाग अधिकारियों को बताना कही अपनी ही सरकार में धरना बैठना तो नही क्योंकि आनन फानन में एसडीएम तहसीलदार का पहुंचना साथ अंदर चल कर बैठकर बात करने की गुजारिश करना कई सवाल पैदा कर रह वही विद्युत विभाग के कार्यपालन अधिकारी अल्पा ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की विधायक द्विवेदी जी का धरना समाप्त हो गया जल्द ही समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा हलाकी विधायक जी बिना दरी के जमीन में बैठकर समस्याओं को सुनाने के बाद से ही ग्रामीण इलाकों की बिजली समस्याएं का कुछ निदान निकला और ग्रामीण इलाकों की विद्युत सप्लाई 12 घंटे के बाद बार बार कुछ समय बंद चालू होने के बाद चालू हुई.
त्योंथर विधायक जनता जनार्दन की विद्युत संबंधित समस्या लेकर जा पहुंचे विद्युत संभाग कार्यालय त्योंथर, जमीन पर बैठकर जमीन से जुड़े रहने की कही बात, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किया याद, यह सब देख डीई त्योंथर विद्युत संभाग व त्योंथर के एसडीएम, तहसीलदार भी पहुंचे मौके पर विधायक ने बताई अपनी विद्युत संबंधित समस्या। पर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्या जस तस अभी भी बरकरार ।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TYONTHAR NEWS बिना दरी के विद्युत विभाग के कार्यालय के सामने जमीन में बैठना कही अपने ही सत्ता सरकार में धरना तो बैठना नही