Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TYONTHAR NEWS त्योंथर के विभिन्न निर्माण कार्यों मे हो रही अनियमितता नहीं हो रही सही तरीके से जांच

TYONTHAR NEWS त्योंथर के विभिन्न निर्माण कार्यों मे हो रही अनियमितता नहीं हो रही सही तरीके से जांच

0
TYONTHAR NEWS त्योंथर के विभिन्न निर्माण कार्यों मे हो रही अनियमितता नहीं हो रही सही तरीके से जांच

त्योंथर सीएम राइज हायर सेकेण्डरी स्कूल त्यौंथर में आए हुए बजट के व्यापक रूप से फर्जी बिल तैयार करवा कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किए जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है,जिसकी पुष्टि गहन जांच पड़ताल करने के बाद ही संभव है।जिला प्रशासन चाहे तो जांच करा सकता है।हो सकता है कि खबर सच निकले और शासकीय राशि का दुरुपयोग रुक जावे।

जनपद पंचायत त्यौंथर में पूर्व में पदस्थ सहायक यंत्री कुशवाहा जी के दिनांक 31मई 2023को सेवा निवृत हो जाने के बाद अभी तक जिला पंचायत सीईओ रीवा द्वारा सहायक यंत्री का प्रभार सौंपा नही जा सका है,जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के कार्य अवरुद्ध है।जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जाता है कि शीघ्र ही सहायक यंत्री की पदस्थापना की जाए।

जानकारी के मुताबिक नगर परिषद त्यौंथर में निर्माण कार्यों के मूल्यांकन में पदस्थ इंजीनियर आशुतोष तिवारी द्वारा तीन प्रतिशत कमीशन लिए जाने की वजह से नगर परिषद त्यौंथर में काम कराने वाले ठेकेदार बहुत ही परेशान हैं।और यही वजह है कि निर्माण कार्य निर्धारित माप दंड के विपरीत कमजोर हो रहे हैं,चाहे नाली निर्माण हो अथवा अन्य कोई निर्माण कार्य हो। ठेकेदारों की बातो मे कितनी सच्चाई है,इसकी पुष्टि जांच उपरांत ही संभव हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version