ThekhabardarHindi news (हिंदी समाचार) website, Latest Khabar, Breaking news in Hindi of India, World, Sports, business, film and Entertainment. The Khabardar News पर पढ़ें ताजा समाचार देश और दुनिया से, जाने व्यापार, बॉलीवुड, खेल और राजनीति के ख़बरें
त्योंथर तहसील के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद सफी का देहांत हो गया वह लगभग 75 साल के थे. त्योंथर इलाके में पत्रकारिता के इतिहास में लंबे समय से कीर्ति क्रांति सहित कई समाचार पत्रों में अनुभव रहा. उनके देहांत से पत्रकारिता जगत में बड़ा नुकसान है अपने लिए के लिए मोहम्मद शफी मंसूरी जाने जाते थे उनकी लेखनी ने कई समसामयिक विषयों को त्योंथर इलाके के विभिन्न गांवों के इलाके में उठाया.समसमायिक मुद्दे अच्छे विश्लेषक के तौर पर मोहम्मद शफी मंसूरी का नाम जाना जाता था उनके निधन के बाद पत्रकारिता जगत के एक युग का अंत हो गया है मोहम्मद शफी मंसूरी पत्रकारिता के बड़े चेहरे के तौर पर जाने जाते रहे हैं..उनके देहांत पर भाजपा नेता कौशलेश तिवारी “तिवारीलाल”सांसद प्रतिनिधि सुशीलचंद शुक्ला, भाजपा नेता विद्यासागर शुक्ला, राहुल शुक्ला, अंकित शुक्ला, समाजसेवी मनीष शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश तिवारी, राम लखन गुप्ता,मधुकर द्विवेदी, शास्त्री मिश्रा, शिवशंकर पांडे, अर्पित पांडे, राजीव पांडे, राजन शुक्ला, अरविंद तिवारी, अविनाश तिवारी, अनिकेत मिश्रा, राकेश सोनी अजय सोनी, गौरव मिश्रा ,विजय तिवारी, राम मनोरथ विश्वकर्मा ,पंकज मिश्रा, रवि प्रकाश मिश्रा, इशू केशरवानी सहित जिला भर के तमाम पत्रकारों सहित क्षेत्रीय लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की.