Home देश Top News Today: सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

Top News Today: सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

0

01. आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या से जुड़ा अनोखा कीर्तिमान बना लेंगे। वह सर्वाधिक पांचवीं बार अयोध्या आने वाले प्रधानमंत्री बन जाएंगे। 

02. 2019 में गोसाईंगंज में जनसभा, 2020 में राम मंदिर के भूमि पूजन, दीपोत्सव-2022 के बाद वह एयरपोर्ट के उद्घाटन के अवसर पर चौथी बार 30 दिसंबर को अयोध्या में होंगे। वह पांच बार अयोध्या आने वाले इकलौते प्रधानमंत्री बन जाएंगे। मोदी रामलला का दर्शन-पूजन करने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री भी हैं।

03. नरेन्द्र मोदी से पहले भी चार प्रधानमंत्री यहां आ चुके हैं, लेकिन किसी ने भी रामलला का दर्शन नहीं किया, तीन-तीन बार इंदिरा व राजीव का हुआ आगमन, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 1984 और 89 में चुनावी सभा को संबोधित करने यहां आए थे। 1990 में सद्भावना यात्रा में उनका यहां आना हुआ था।

04. आज हुए लोकसभा चुनाव तो I.N.D.I.A. या NDA में कौन मारेगा बाजी? जानें यूपी-बिहार समेत इन 5 राज्यों की जनता क्या बोली।

05. सी-वोटर के ओपिनियन पोल में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब में कांग्रेस की हवा नजर आ रही है. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में अगर आज चुनाव होते तो बीजेपी को 0-2 सीटें, कांग्रेस को 5-7 सीटें, आम आदमी पार्टी को 4-6 सीटें और शिरोमणि अकाली दल को 0-2 सीटें मिलतीं।

06. महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यहां कांग्रेस+ का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अगर महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव होते तो पोल के मुताबिक, यहां बीजेपी+ को 19-21 सीटें, कांग्रेस को 26-28 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलतीं।

07. पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं. यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस अब भी भारी नजर आ रही है. ओपिनियन पोल के मुताबिक, आज चुनाव होने पर बंगाल में बीजेपी को 16-18 सीटें, टीएमसी को 23-25 सीटें और कांग्रेस+ को 0-2 सीटें मिलती।

08. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. यहां बीजेपी+ के मुकाबले कांग्रेस+ अच्छी स्थिति में नजर आ रहा है. जनता की राय में आज चुनाव होने पर यहां बीजेपी+ को 16-18 सीटें, कांग्रेस+ को 21-23 सीटें और अन्य को 0-2 सीटें मिलतीं।

09. उत्तर प्रदेश में लोकसभी की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक यहां बीजेपी जबरदस्त स्थिति में दिख रही है. आज चुनाव होने पर यूपी में एनडीए को 73-75, कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें और बीएसपी को 0-2 सीटें मिलतीं।

10. 23 दिसंबर को जारी हुए सी-वोटर के ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में बीजेपी, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.तेलंगाना को छोड़कर बाक़ी हिंदी तीन राज्यों में कांग्रेस के अगर 3-5 सिटें मिले तो काफी।

11. भजनलाल सरकार के मंत्री 27 को ले सकते हैं शपथ, मंत्रिमंडल को लेकर राजभवन में तैयारियां शुरू।

12. MP में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का विस्तार आज, दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ ग्रहण समारोह; दिल्ली में मंथन के बाद नाम तय हुए।

13. आंध्र प्रदेश में बीजेपी के दोनों हाथों में लड्डू! चंद्रबाबू नायडू ही नहीं जगन मोहन रेड्डी भी बनना चाहते हैं NDA का हिस्सा।

14.नहीं थम रहा WFI का विवाद! साक्षी मलिक बोलीं- ‘लिखित में नहीं दिखा आदेश’, संजय सिंह बोले- ‘PM मोदी से मिलेंगे।

15.कल्याण बनर्जी ने फिर उतारी उपराष्ट्रपति धनखड़ की नकल, बंगाल में बोले- मिमिक्री मेरा मौलिक अधिकार, मैं हजार बार ये करूंगा।

16. क्रिसमस से पहले हिमाचल में टूरिस्टों की भीड़, मनाली में लगा 4 से 5 किलोमीटर लंबा जाम, रोहतांग में बर्फ देखने पहुंच रहे लोग।

17. संडे को बॉक्स ऑफिस पर चला ‘डंकी’ का जादू, शाहरुख खान की फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार।
:अनुपम अनूप।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version