Home मध्यप्रदेश TIKAMGARH : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ ने शासकीय प्राथमिक शाला...

TIKAMGARH : मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ ने शासकीय प्राथमिक शाला डूंडा एवं माध्यमिक शाला डूंडा का किया औचक निरीक्षण

0

टीकमगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री सिद्धार्थ जैन द्वारा आज शासकीय प्राथमिक शाला डूंडा एवं माध्यमिक शाला डूंडा का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत टीकमगढ़, क्वालिटी मॉनिटर श्रीमती रिचा द्विवेदी, पीएम पोषण योजना एनआरएलएम टीम, बीआरसी, टीकमगढ़ उपयंत्री उपस्थित रहे।

image 248

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री जैन ने माध्यमिक शाला डुंडा में बच्चों के साथ पीएम पोषण का स्वाद लिया एवं पीएम पोषण की गुणवत्ता की प्रश्ंासा की। तत्पश्चात उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी, बच्चों की कॉपियों का निरीक्षण कर बच्चों से पढ़ाई एवं दक्षता का सीधा संवाद एवं स्कूल स्टाफ से उनके द्वारा पढ़ाए जा रहे विषय की जानकारी ली तथा सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी शिक्षक समय पूर्व स्कूल ना छोड़ें, समय से स्कूल जाएं ,स्कूलों में बच्चों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था हो, परिसर स्वच्छ हो और गुणवत्तापूर्ण एवं मीनू अनुसार मध्यान भोजन किचन में ही बनाया जाये। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनाये गये सभी हैंड वॉश यूनिट में नल चालू स्थिति में हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री जैन ने प्राथमिक शाला डूंडा में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के संबंध में तत्काल प्रधानाध्यापक को हैंडवाश यूनिट में नल की टोटी लगाने को निर्देशित किया। साथ ही पीएचई विभाग को तत्काल पानी की टंकी से पाइप लाइन के कनेक्शन के लिये निर्देशित किया। उन्होंने एनआरएलएम सिलाई सेंटर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया एवं एनआरएलएम अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह से उनकी समस्यायें एवं अन्य विषयों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने मनरेगा अंतर्गत सुदूर सड़क का औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिये।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version