टीकमगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री सिद्धार्थ जैन की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर जिला खाद्य अधिकारी, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी, समस्त बीआरसीसी, एपीसी, बीएसी एवं जनशिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत टीकमगढ़ श्री सिद्धार्थ जैन ने समस्त उपस्थित अधिकारियों, ब्लॉक समन्वयक एवं जन शिक्षकों को निर्देश दिये कि पोषण आहार अंतर्गत समस्त शिक्षण संस्थान में गुणवत्तापूर्ण पीएम पोषण व्यवस्था का प्रबंध सुनिश्चित रहे। इसके तहत शासन की मीनू अनुसार आवश्यक रूप से छात्रों को पोषण व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। इस व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही की स्थिति निर्मित होने पर जवाबदेही निर्धारित कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी एवं समस्त बीआरसीसी से खाद्यान्न उठाव की जानकारी हासिल करते हुए निर्देश दिये कि खाद्यान्न समय सीमा में उठाव करने की समुचित कार्यवाही अमल में लायी जाए। इस संबंध में जिला खाद्य अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, बीआरसीसी, जनशिक्षक समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह यह सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षण संस्थानों में खाद्यान्न उठाव उपरांत पीएम पोषण प्रबंधन समुचित रूप से व्यवस्थित रूप से संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में समन्वय प्रतिवेदन प्रत्येक माह जिला पंचायत में जिला पंचायत कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त बीआरसीसी को यह निर्देश दिये कि माँ की बगिया जीवित/रोपित कराते हुए शालाओं के छात्र-छात्राओं को पोष्टिक साग-सब्जी पीएम पोषण आवश्यक रूप से शामिल किया जाए।
समीक्षा बैठक के दौरान जतारा विकासखण्ड के बीआरसी महिपाल सिंह द्वारा कार्यों में स्थिलता स्पष्ट होने से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा दिये गए। बैठक के दौरान पीएम पोषण अंतर्गत निर्धारित ग्रेडिंग के संबंध में क्वॉलिटी मॉनिटर श्रीमति रिचा द्विवेदी द्वारा बताया गया कि सभी बीआरसीसी सुनिश्चित करें कि माँ की बगिया, आईवीआरएस प्रत्येक माह में कम से कम एक बार तिथि भोज आयोजन स्वास्थ्य परीक्षण खाद्यान्न उठाव के संबंध में सतत रूप से परीक्षण करते हुए प्रगति लाकर प्रतिवेदन प्रत्येक माह जिला पंचायत कार्यालय में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। बैठक में समस्त बीआरसीसी को निर्देश दिये गए कि सीएम हेल्पलाईन की लंबित शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में करना सुनिश्चित करें। यह ध्यान रखें कि यह योजना छात्रों के पोषण अंतर्गत निरूपित है, इसलिए इस योजना में शिकायतों की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही न्यायालयीन प्रकरण स्व-सहायता समूह के अंतर्गत प्रचलित हैं उनके जवाबदावा समय-सीमा में लगाने हेतु संबंधित प्रभारी अधिकारी तत्काल समुचित कार्यवाही करते हुए जवाबदावा प्रस्तुत करें।