TIKAMGARH : कुंडेश्वर मेला में कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जागरूकता हेतु दी जानकारी,आनंद उत्सव के तहत विभिन्न पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगितायें आयोजित
टीकमगढ़ परिवहन आयुक्त व पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल के निर्देशन में 11 से 17 जनवरी 2022 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत आज पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री प्रशांत खरे के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम ससत्या के मार्गदर्शन में यातायात जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कुंडेश्वर मेला में कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से यातायात जागरूकता के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर डीएसपी टीकमगढ़ सुश्री प्रिया सिंधी, इंचार्ज यातायात प्रभारी सूबेदार आर्या पाराशर एवं यातायात पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।
जिले में आनंद उत्सव के तहत विभिन्न पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगितायें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन
संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिला अंतर्गत 14 से 28 जनवरी 2023 के मध्य आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रह है। इसीक्रम में आज जिले में विभिन्न स्थानों पर में शासकीय विद्यालयों, नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगितायें तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।आनंद उत्सव का उद्देश्य नागरिकों में सहभागिता एवं उत्साह को बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर पारंपरिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नगरीय और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे। इस उत्सव में समाज के सभी वर्गों के नागरिक शामिल हो सकेंगे। साथ ही इन कार्यक्रमों में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला/पुरुषों की भी सहभागिता रहेगी।