Home जुर्म thekhabardarnews; चलती ट्रेन, स्टंट और मौत:रील और फेम की कीमत जिंदगी देकर चुकाई, VIDEO

thekhabardarnews; चलती ट्रेन, स्टंट और मौत:रील और फेम की कीमत जिंदगी देकर चुकाई, VIDEO

0

VIDEO की पूरी कहानी पढ़िए…
युवक के पास से मोबाइल, ID जैसी कोई भी चीज नहीं मिली है। ऐसे में अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवक दिल्ली जा रही मालवा एक्सप्रेस में चढ़ा था।

VIDEO में दिख रहा है कि वह ट्रेन के दरवाजे के पास खड़ा है। बाहर की तरफ लटककर स्टंट कर रहा था। दूसरा युवक मोबाइल से उसका VIDEO बना रहा है। इसी दौरान वह डाउन पोल से टकरा गया। पोल से उसका सिर इतनी बुरी तरह टकराया कि उसका हाथ ट्रेन के दरवाजे से छूट गया और वह उछलकर गिरा।

दिल्ली में इंस्टाग्राम रील पर आपत्तिजनक कमेंट करने से नाराज एक नाबालिग लड़की ने दो दोस्तों की हत्या करवा दी। उसने दोनों को फोन करके चैलेंज किया कि हिम्मत है तो गली में आकर बता। वे पहुंचे तो लड़की के भाई और दो दोस्तों ने चाकू घोंपकर उनकी हत्या कर दी। सभी आरोपी नाबालिग हैं। 

instagram post 32

पंजाब के लुधियाना में ट्रेन पर स्टंट करते वक्त युवक की जान चली गई। युवक का VIDEO सामने आया है। ये पहला हादसा नहीं है, जिसमें चंद सेकंड की रील और सोशल मीडिया फेम की कीमत लोगों ने जान देकर चुकाई हो, लेकिन ऐसी घटनाएं रुक नहीं रही हैं।

इस हादसे का VIDEO देखने के लिए ऊपर क्लिक करिए, लेकिन उससे पहले आप इस पोल में हिस्सा ले सकते हैं…

VIDEO बना रहे दूसरे युवक ने यात्रियों को हादसे की जानकारी दी। उन लोगों ने स्टेशन मास्टर से संपर्क किया और ट्रेन को रोका गया। युवक का शव खन्ना के अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस को मृतक की शिनाख्त का इंतजार है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

साइकेट्रिस्ट बोले- रील्स बनाना एक तरह का एडिक्शन

साइकेट्रिस्ट प्रीतेश गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर रील्स बनाना एक तरह का एडिक्शन है। ब्रेन को जो काम सही लगने लगता है, वह उसे और तेज गति से करता है। ब्रेन के प्रीकॉटेन सेंट्रल स्टेज में डोपरमिंग नामक केमिकल ज्यादा रिलीज होता है, जिस वजह से इंसान किसी काम को करने के लिए जान को भी खतरे में डाल देता है।

बचने के लिए क्या करें

सबसे पहले सोशल और पर्सनल फंक्शनिंग पर ध्यान देना चाहिए। मोबाइल से जितनी दूरी बना सकते हैं, बनाने की कोशिश करें। इसके अलावा, म्यूजिक और मेडिटेशन का सहारा लेकर खुद के लिए वक्त निकालें।

मोबाइल की लत छोड़ें
वहीं साइकोलॉजिकल कॉउंसलर डॉ तपस्या तोमर यूथ मोबाइल का गलत इस्तेमाल कर रहा है, लाइमलाइट में आने के लिए रिल्स बनाए जा रहे है और फेम पाने के लिए कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जो की जानलेवा साबित हो जाता है।

कुछ और खबरें भी पढ़ सकते हैं…

नाबालिग लड़की ने चैलेंज करके गली में बुलाया फिर भाई-दोस्तों से हत्या करा दी

सोशल मीडिया फ्रेंड ने की किडनैप करने की कोशिश, युवती का मर्डर करना चाहता था

राजस्थान के सीकर सोशल मीडिया फ्रेंड ने युवती के मर्डर के लिए उसे किडनैप करने की कोशिश की। वह पीड़िता पर दबाव बना रहा था। हालांकि, वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version

Fatal error: Uncaught wfWAFStorageFileException: Unable to save temporary file for atomic writing. in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php:34 Stack trace: #0 /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php(658): wfWAFStorageFile::atomicFilePutContents() #1 [internal function]: wfWAFStorageFile->saveConfig() #2 {main} thrown in /home/thekhaba/domains/thekhabardar.com/public_html/wp-content/plugins/wordfence/vendor/wordfence/wf-waf/src/lib/storage/file.php on line 34