इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम 95% पूरा हो गया है। रेलवे स्टेशन भी मंदिर के लुक में तैयार हो रहा है। दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, जम्मू समेत देश के कई इलाकों से अयोध्या के लिए एक हजार ट्रेनें चलेंगीं। इस दौरान लाखों लोग अयोध्या आएंगे, इसलिए लोगों ने घरों में होटल खोल लिए गए हैं। मंदिर के आसपास की दुकानों पर बिक्री 60% तक बढ़ गई है।
ये सरयू नदी का घाट है। डेवलपमेंट स्कीम के तहत सरयू के घाटों को खास तौर पर सजाया जा रहा है।
राम मंदिर के उद्घाटन से पहले अयोध्या कितनी बदली है, ये जानने द ख़बरदार न्यूज़ की टीम वहां पहुंची। अयोध्या में इस वक्त हर जगह कंस्ट्रक्शन चल रहा है। सआदतगंज से लता मंगेशकर चौराहे को जोड़ने वाली सड़क पर बिड़ला धर्मशाला के सामने से राम जन्मभूमि पथ शुरू होता है। पथ के एंट्री पॉइंट पर दो बड़े खंभे बनाए जा रहे हैं।
रामजन्म भूमि पथ पर बना गेट। इसके खंभे पिंक सैंड स्टोन से बने हैं
खबरें और भी हैं… https://youtu.be/QJFUudyee5g
https://youtu.be/kI9SgTzH_XI
youtube channel subscribe link: https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw
join WhatsApp channel’s link: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F
अयोध्या कैंट रेलवे जंक्शन को दो फेज में तैयार किया जा रहा है। जंक्शन के पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग को राम मंदिर का लुक दिया गया है। पहले फेज में 3,645 स्क्वायर मीटर एरिया में तीन मंजिला बिल्डिंग तैयार की जा रही है।
रेलवे स्टेशन पर ड्रॉप-जोन अलग से बनाया जा रहा है। खराब मौसम होने पर यात्री यहां रुक भी सकेंगे। 6 मीटर चौड़े दो फुटओवर ब्रिज, रेसिडेंशियल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स, प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2 और 3 का ब्यूटिफिकेशन, डॉरमेट्रीज, टिकट विंडो तैयार हो चुके हैं। 2025 तक जंक्शन का काम पूरा करने का टारगेट है।
जमीन की कीमतें 10 गुना तक बढ़ीं, नवंबर 2023 में सबसे ज्यादा रजिस्ट्री
5 अगस्त, 2020 से अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ था। तब से जमीन की कीमतें 10 गुना तक बढ़ गई हैं। जमीन की खरीदारी किस हद तक हुई है, इसका अंदाजा रजिस्ट्री के आंकड़ों से लगा सकते हैं। नवंबर, 2023 में UP में सबसे ज्यादा रेवेन्यू अयोध्या से आया है।
अप्रैल से नवंबर के बीच 30 से ज्यादा सेल डीड्स अयोध्या में रजिस्टर्ड हुई हैं। प्रॉपर्टी ब्रोकर्स के मुताबिक, मंदिर के 5 से 10 किमी के दायरे में आने वाली जमीनों के दाम कई गुना बढ़ गए हैं। जमीनें 2 हजार रुपए स्क्वायर फीट से लेकर 18 हजार रुपए स्क्वायर फीट तक की कीमत पर बिक रही हैं। कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में तो शुरुआती रेट ही 4 हजार रुपए स्क्वायर फीट है।अयोध्या में कई टाउनशिप, प्राइवेट होटल्स अपने प्रोजेक्ट शुरू करने वाले हैं। इसके लिए सरकार ने चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग, रिंगरोड और लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर जमीनें सैंक्शन की हैं। दिसंबर के आखिर तक अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी हाउसिंग स्कीम भी शुरू करने वाली है।इस स्कीम के तहत 80 एकड़ के एरिया में प्लॉट, फ्लैट, कॉमर्शियल प्रॉपर्टी डेवलप की जाएंगी। इसके लिए लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर 95% जमीन एक्वायर की जा चुकी है।