जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार (21 दिसंबर) को आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया। दोपहर करीब 3:45 बजे हुए हमले में 5 जवान शहीद हो गए। गुरुवार तक 4 जवानों के शहीद होने की खबर थी, लेकिन हमले में गंभीर रूप से घायल एक जवान ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। अभी भी 2 जवानों की हालत गंभीर है। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। मौके पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) भी पहुंच गई है।
पुंछ के सुरनकोट जिले में पुलिस कैंप में हुए ब्लास्ट की जांच करती पुलिस।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP बोले- पाकिस्तान ने योजनाबद्ध हमला करवाया
जम्मू-कश्मीर के पूर्व DGP एसपी वैद ने कहा- आर्मी व्हीकल पर हमला पाकिस्तान की तरफ से योजनाबद्ध तरीके से किया गया। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद जो सकारात्मक बदलाव हुए हैं, आतंकी इस नरेटिव को बदलना चाहते हैं।
एक दिन पहले सुरनकोट के पुलिस कैंप में हुआ था ब्लास्ट
पुंछ के सुरनकोट इलाके में 19-20 दिसंबर की दरम्यानी रात एक पुलिस शिविर में ब्लास्ट हुआ था। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार (20 जनवरी) को इस घटना की जानकारी दी। ब्लास्ट इतना जोरदार था कि पुलिस कैंप में खड़े कई वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
ये भी पढें: The Khabardar News: रीवा में भाजपा नेता पर प्राण घातक हमला नकाबपोश बदमाशों ने बुरी तरह से कर दिया घायल
https://thekhabardar.com/संसद-शीतकालीन-सत्र-दिवस-13-ल/(opens in a new tab)
2023: इस साल दस जवान शहीद हुए
1 जनवरी 2023: राजौरी के डांगरी गांव में दो विदेशी आतंकियों की फायरिंग और IED ब्लास्ट में अल्पसंख्यक समुदाय के सात लोग मारे गए थे। इनमें दो नाबालिग थे।
20 अप्रैल 2023: पूंछ जिले की मेंढार तहसील के भट्टा दुरियन इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया।
5 मई 2023: राजौरी के कांडी में आतंकियों ने IED ब्लास्ट किया जिसमें पांच आर्मी पैरा कमांडो शहीद हुए और एक मेजर घायल हो गए।
18 जुलाई 2023: पूंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सिंधारा टॉप इलाके में सुरक्षाबलों ने चार पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया।
watch this youtube video https://youtu.be/8eeyO4TaCWM