2018 में तीन राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में चुनाव हारने के बाद भाजपा ने शिवराज, वसुंधरा और रमन सिंह तीनों को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया था। उस समय शिवराज को सदस्यता अभियान समिति का संयोजक बनाया था। शिवराज ज्यादा दिनों तक इस पद पर नहीं रहे, क्योंकि 2020 में वे एक बार फिर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए थे। अब शिवराज को एक बार फिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जा सकती है, क्योंकि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बनने के बाद रमन सिंह इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं।
Watch this other videos: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0AxZTGbCnTJLHs1WBD28BpZZhUpRen98W4WS8q3MuoSEggXBRFMjUnXCbnCqpL5Pql