Home विन्ध्य प्रदेश Rewa TEOTHAR NEWS जनसेवा करने राजनीति में आया हूं- मधुकर द्विवेदी

TEOTHAR NEWS जनसेवा करने राजनीति में आया हूं- मधुकर द्विवेदी

0

त्योंथर। अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा है कि 45 वर्षों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने के बाद अब मैं जनसेवा करने के लिए राजनीति के क्षेत्र में आया हूं। राजनीति में आकर धन कमाना मेरा लक्ष्य नहीं है और न ही कोई पद हासिल कर इतराना मेरी नियति है।
हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि राजनीति समाज सेवा का एक प्लेटफॉर्म है और कोई व्यक्ति यदि शुद्ध अंतःकरण से समाज की सेवा करना चाहता है तो राजनीति के क्षेत्र में पदार्पण कर वह बेहतर ढंग से सेवा कर सकता है। राजनीति में आकर कोई व्यक्ति यदि भ्रष्टाचार नहीं करना चाहता तो कोई उसे जबरिया भ्रष्ट नहीं बना सकता। उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह सुपथ पर चलकर जनता की सेवा करते हुए यश-प्रतिष्ठा अर्जित करे या फिर पथभ्रष्ट होकर जनसेवक का मुखौटा लगाकर अनैतिक तरीके से धनार्जन करे।
श्री मधुकर द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछले लगभग 40 सालों से एक पत्रकार के रूप में त्योंथर क्षेत्र के लोगों की यथासमार्थ्य सेवा कर रहा हूं। त्योंथर क्षेत्रवासियों के लिए मेरे घर का दरवाजा हमेशा खुला रहा है, यह सबको पता है। अब मैं भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में जनता-जनार्दन की सेवा करूंगा और यह मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि मैं त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम सब मिलकर त्योंथर क्षेत्र के विकास की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि श्री मधुकर द्विवेदी अचानक अस्वस्थ हो गए हैं, जिससे क्षेत्र में नहीं आ पाए हैं। वे 20 जुलाई को रीवा पहुंचेंगे, तत्पश्चात 21 जुलाई को त्योंथर आकर क्षेत्र का धुंआधार दौरा करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version