त्योंथर किसानों के शिकायत के बाद भी फूड इंस्पेक्टर विनीत मिश्रा ने अमाव समिति के मानिकवार वेयर हाउस में खरीदी प्रभारी को दे दी क्लीन चिट, जबकि खरीदी केंद्र में निरीक्षण के उपस्थित आधा दर्जन से अधिक किसानों ने खरीदी के अव्यवस्था सहित तौलाई, बोरा में ठप्पा लगाने को लेकर वसूली जाने राशि का समिति प्रबंधक पर लगाया था आरोप..पर जिन किसानों ने लगाया आरोप उन्ही की धान की चेक करने लगे गुणवक्ता.. खरीदी केंद्र में किसानों की 42 किलो ग्राम तक तौली जा रही धान..समित प्रबधक ने फूड इंस्पेक्टर साहब से नमस्कार कर दिया चमत्कार सेंटिग पर हो गया लंबा खेला..नही की कोई कार्यवाही..जबकि अपने क्रिया कलापों के कारण आए दिन सुर्खियों में रहते हैं समिति प्रबंधक आमव और फूड इंस्पेक्टर। :अनुपम अनूप