Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: स्वामी के शरण में चल रहीं सोहागी कंपोजिट मदिरा के अंतर्गत गांवो में पैकारी की शराब जिम्मेदारो ने साधा मौन

Teonthar News: स्वामी के शरण में चल रहीं सोहागी कंपोजिट मदिरा के अंतर्गत गांवो में पैकारी की शराब जिम्मेदारो ने साधा मौन

0
Teonthar News: स्वामी के शरण में चल रहीं सोहागी कंपोजिट मदिरा के अंतर्गत गांवो में पैकारी की शराब जिम्मेदारो ने साधा मौन

सोहागी कंपोजिट मदिरा दुकान के ठिकेदार स्वामी शरण जयसवाल को छेत्र के लोगो की इतनी चिंता क्यों आखिर किसके संरक्षण से चल रही है ये दुकान जिसमे ठिकेदार बेझिझक पैकार करवा रहे है गांव गांव गली गली पहुंच रही है शराब कुछ दिन पहले कई बार खबरे प्रकाशित हुई थीं जिसमे सोहागी के पैकार बाइक से शराब पहुंचाते दिखते थे लेकिन अभी भी उन्हें किसी का डर नही है अब बोलेरो से पैकार की दारू काउंटर तक पहुंच रही है, इन पैकारो को लोगो की इतनी चिंता आखिर क्यों,क्या यहां का प्रशासनिक अमला भी मिला हुआ है जो आज तक एक भी पैकारी का मॉल जप्त नहीं हुआ या किसी के दबाव में है, थाने के बगल चौराहे से शराब लेकर निकल जा रही गाडियां आख़िर क्या मसला है,खैर ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा की कौन कौन पैकार का यार है, अपुष्ट सूत्रों की माने तो ठीकेदार के दलालों द्वारा खुल्ला बोला जाता है की हमारा मॉल जाता है तो सबको पता रहता कंटेबल से लेकर एसडीओपी तक के पास लिस्ट रहती हैं पैकार के दुकानों की। कई बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी न तो पैकारी की शराब बंद हुई ना हि आज तक ठिकेदार पर कार्यवाही की गईं, त्योंथर तहसील जोकी उत्तर प्रदेश की सीमा से बिल्कुल सटा हुआ है, इस, क्षेत्र का ढाँचा गत विकास भले ही कम हुआ हो लेकिन इन इलाकों में जिले के आबकारी महकमे ने अवैध पैकरी कराने के मामले में जी भर के सिद्दत से विकास किया है। ज्ञात हो की त्योंथर तहसील अंर्तगत आबकारी विभाग द्वारा रजिस्टर्ड मदिरा की दुकान सोहागी में भी खोली गई है, लेकिन यहा के ठीकेदार स्वामी शरण जयसवाल तथा आबकारी के कर्मचारी एवं इस विभाग से जुड़े लोग इतने समाजसेवी हैं,की गांव के नशेड़ियों को दुकान आने तक का कष्ट नहीं उठाने देते है, बल्कि गांवों में बाइक एवं बोलेरो के माध्यम से मदिरा की होम डिलेवरी तक कराने में ठेकेदारों को खुली छूट दे रखे हैं ।हालात इतने बदतर हैं की तहसील भर के सभी थाना क्षेत्रों के चौराहों पर जनता को जल की सुविधा भले न मिले किन्तु अवैध शराब जरूर मयस्सर हो जाएगी ।ऐसी स्थिति में क्षेत्रवासियों के मन में अनेकों किस्म के प्रश्न खड़े होना लाजमी है,सवाल यह है की जब मदिरा बेचने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित स्थान अधिकृत किया गया है तो किसके संरक्षण में ,,गांव गांव मदिरा बेची जा रही है। साशनिक नियमों की बलि देकर क्या आबकारी और स्थानीय पुलिस के सह पर ऐसे गैर कानूनी धंधे फल फूल रहे हैं? क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अमला इन बातों पर ध्यान क्यों नहीं दे रहा है क्या सबके पास कमीशन जाता है? जैसे अनेको अनुत्तरित प्रश्न जनता के जेहन में खड़े हो रहे हैं, अवैध शराब कोरेक्स, गोली, तथा स्मैक विक्री का यह काला धंधा यदि इसी गति से चलता रहा तो क्षेत्र की अधिकांश युवा पीढ़ी का भविष्य नशे की लत के कारण अंधकार मय होने से कोई हरगिज नही रोक सकता । क्षेत्रीय आवाम ने जिम्मेदारों से इस अवैध कारोबार में अंकुश लगाने की गुहार लगाई है।
अपुष्ट सूत्रों की माने तो तहसील के सभी थाना क्षेत्रों कंपोजिट शराब दुकान के ठेकेदरों के सह से ही गांव-गांव शराब की जो अवैध पैकारी खुलेआम कराई जा रही है इसमे सच्चाई क्या है ।दोनों विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का ध्यान कंपोजिट दुकान के ठेकेदारों द्वारा अच्छे से रखा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
Exit mobile version