अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देशवासियों से अपील किया है की 22 जनवरी के ऐतिहासिक दिन को अयोध्या में राम जी मूर्ति का मंत्र उच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा होगी। यह शुभ दिन भारतवासियों के लिए बहुत ही मंगलमय दिन है। ऐसे में आप सब अयोध्या ना आकर अपने ही गांव को अयोध्या बनाएं और पूरे देश में दीपावली का माहौल जागृत करें।
इसी के तारतम्य में त्यौंथर की सबसे प्राचीन मंदिर श्री राम जानकी मंदिर में। अध्यक्ष प्रतिनिधि- विद्यासागर शुक्ल के द्वारा आयोजित सुंदर काण्ड के पाठ में रीवा लोकसभा के सांसद जनार्दन मिश्र , त्यौंथर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सिद्धार्थ तिवारी राज, अभूतपूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर भगवान राम की पूजा अर्चना की एवम सुंदर काण्ड के पाठ का वाचन किया । सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि यह क्षण हम सबके लिए अद्वितीय है। हम बहुत सौभाग्यशाली हैं की हमें आपको इस सुंदर क्षण का साक्षी होने का अवसर मिल रहा है।आइए हम सब मिलकर इस दिन को भव्य बनाएं । विधायक सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपरांत पूरा देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व राममय के पथ पर और तेजी से अग्रसर होगा।हम सब सुंदर काण्ड के पाठ का वाचन कर रहे हैं।श्री तिवारी ने विधानसभा क्षेत्र के समस्त रहवासियों से अपील किया है की आप सब 22 जनवरी को अपने आस पास की मंदिरों में पूजा पाठ रामायण इत्यादि का आयोजन करें।एवम अपने गांव को भी अयोध्या बनाने के लिए अग्रसर हों ।
Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: सांसद विधायक ने किया श्री राम जानकी मंदिर में सुंदरकाण्ड का पाठ ,22 जनवरी को बताया ऐतिहासिक दिन