Home MP Elections 2023 Teonthar News: पीएनबी बैंक त्योथर में सक्रिय दलाल शाखा प्रबन्धक का मिल...

Teonthar News: पीएनबी बैंक त्योथर में सक्रिय दलाल शाखा प्रबन्धक का मिल रहा संरक्षण

0

केसीसी में खुलेआम पर्सेंट की मांग, दलाल अन्दर बाहर सक्रिय, कुछ शिक्षक भी सक्रिय हैं दलाली में, किसान हो रहें परेशान सरकार की बैंकिंग ब्यवस्था की उड़ रही धज्जियां, शाखा प्रबंधक का मिल रहा दलालों को संरक्षण

त्योथर रीवा
जिले की चर्चित तहसीलो में सुमार त्योथर तहसील मुख्यालय के चन्द कदमों की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी की शाखा संचालित हो रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जों मामला प्रकाश में आया है कि इन दिनों शादी विवाह जैसें महत्वपूर्ण मांगलिक कार्य जोरों से चल रहे हैं आम जनमानस को पैसे की अत्यधिक आवश्यकता महसूस हो रही है जिससे स्थानीय कृषक बैंक के चक्कर काटते देखें जा सकतें हैं कोई भी कार्य शाखा प्रबंधक सीधे न करके अपने अन्दर और बाहर दलालों के माध्यम से कार्य को अन्जाम दे रहे हैं जब से शाखा प्रबंधक ने बैंक की कमान संभाली है यहां पर दलालों की बाढ़ जैसे आप गई हो कोई भी बैंकिंग कार्य चाहे केसीसी का मामला हो या कोई अन्य रोजगार परक बैंकिंग लोन हो जो सरकार किसानों ब्यापारियो नौजवानों को आसानी से उपलब्ध कराने का दम्भ तो भर्ती हैं किन्तु जब मामला बैंक की शाखा में पहुंच जाता है तो बिना लेने देने और परसेन्ट के कोई काम नहीं हो पा रहा है दलाल इतने सक्रिय हैं कि जब कोई बात मेनेजर से सीधे नहीं बन पाती है तो वहीं कार्य दलाल बड़ी आसानी से करा देते हैं पहले काम में कागजों में कमी का हवाला देकर लौटा दिया जाता है जब लाभार्थी थक जाता है तो मजबूरन उसे शाखा प्रबंधक के द्वारा सक्रिय दलालों की शरण में जाकर मनमानी पर्सेंट देकर का कराने को मजबूर होना पड़ता है ऐसे कार्य में प्रायः यह भी देखने को मिल रहा है कि कुछ शिक्षक भी इस कार्य में लगे हुए हैं आखिरकार इसका जिम्मेदार कौन है खुलेआम लुट रहा किसान दलालों के चंगुल से क्यों नहीं निकल पा रहे हैं क्या इसी तरह से कार्य चलता रहेगा या कोई लगाम लग पाएगी यह तो भविष्य के गर्भ में है किन्तु देखने वाली बात होगी कि ऐसे शाखा प्रबन्धक के खिलाफ कोई कार्यवाही होगी भी या नहीं जिले के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान इस ओर क्यों नहीं जा पा रहा जो एक प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है ऐसे दलालों को शाखा प्रबंधक का संरक्षण बन्द देना बन्द होगा या चलता रहेगा यह तों वक्त ही तय करेगा जिसकी जांच आवश्यक है सही और ग़लत का खुलासा तो जांचोंपरान्त ही सम्भव है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version