Home MP Elections 2023 Teonthar News: पानी की समस्या से जूझ रहे आदिवासी बस्ती के लोगो...

Teonthar News: पानी की समस्या से जूझ रहे आदिवासी बस्ती के लोगो के निदान में अध्यक्ष सीएमओ० की जोड़ी ने कर दिया कमाल

0

त्यौंथर नगर विशेष गर्मी का मौसम आते ही जल स्तर नीचे गिरना शुरू हो जाता है ऐसे में जहां पर पहाड़ी इलाका होता है वहां पानी की समस्या भी जटिल होने लगती है कहा जाता है व्यक्ति भोजन के बिना तो जी सकता है लेकिन पानी के बिना जीना संभव नहीं है ।
ऐसे ही एक मामला त्यौंथर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 08 आदिवासी बस्ती से प्रकाश में आया जहां पानी का स्त्रोत सिर्फ दो शासकीय बोर है लेकिन बढ़ते तापमान के कारण उसका भी जल स्तर नीचे चला गया जिसकी वजह से पानी की समस्या से पूरा आदिवासी समाज परेशान हो रहा था इस बात की जानकारी जैसे ही नगर परिषद में पहुंची तो अध्यक्ष सीएमओ० ने आनन फानन में बोर सफाई की मशीन बुलाकर सफाई कार्य प्रारंभ कराना शुरू कर दिया लेकिन बोर सफाई के बाद का रिजल्ट आशा विहीन रहा और बोर बंद होने की समस्या प्रतीत हुई जब मिस्त्री ने बताया की अब बोर नहीं चल सकता तो वहां के रहवासियों में निराशा व्याप्त हो गई लोग परेशान होकर अध्यक्ष पार्षद से मिन्नते करने लगे की पानी का एक मात्र साधन है बाकी का बोर सफल नहीं हुआ है ऐसे में हमें बहुत दिक्कतें होगी तभी अध्यक्ष ,सीएमओ० एवम वार्ड पार्षद ने नल जल विभाग के कर्मचारियों से बातचीत कर समाधान के तौर पर पुनः बोर कराने का निर्णय लिया और मौके पर तुरंत ही दोबारा बोर प्रारंभ कराया गया लगभग 10 बजे रात्रि तक चले कार्य के बाद बोर में नल लगाकर पानी चालू करने में कर्मचारियों को सफलता मिली ।

पुनः बोर कराने की सफलता ने आदिवासी बस्ती के लोगों में एक उत्साह भर दिया तो वहीं लोगों ने नल से पानी निकलते देख नगर परिषद सरकार को बधाइयां देते हुए अपनी उत्सुकता जाहिर करने लगे ।
आदिवासी बस्ती के ही एक रहवासी केसलाल ने बताया की जिस प्रकार हमें पानी की समस्या हुई और सूचना मिलते ही पूरा अमला यहां पहुंच गया आदिवासियों के प्रति ऐसी जागरूकता व उत्साह हम लोगों को पहली बार देखने को मिला है केसलाल ने बताया की जब बोर बंद होने की बात मिस्त्री ने बताया तो हम लोग काफी परेशान हो गए थे क्योंकि हमें पानी लाने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता लेकिन हम लोगों की समस्या पर जिस प्रकार नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णावती शुक्ला ,पार्षद विनोद शुक्ल और सीएमओ आनंद श्रीवास्तव ने निदान के लिए तुरंत फिर से बोर करने की प्रक्रिया चालू कराकर पानी देने तक पूरा नल विभाग रात्रि 10 बजे तक खड़े रहे ये हम आदिवासियों के लिए उत्साह का समय था। भीषण गर्मी के बीच हमें पानी समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद प्रशासन का हम सभी आदिवासी बस्ती के लोग दिल से धन्यवाद करते हैं ।

IMG 20240518 WA0009

वहीं इस विषय पर अध्यक्ष कृष्णावती शुक्ला ने कहा है की जनता की सेवा ही मेरा और मेरे पूरे नगर परिषद परिवार का पहला कर्तव्य है हम सब मिलकर जनता की हर समस्या का समाधान करने के लिए पूरी तत्परता से खड़े हैं श्रीमती शुक्ला ने आदिवासियों के पानी की समस्या को दूर करने में अहम भूमिका निभाने वाले पार्षद विनोद शुक्ल एवम सीएमओ० आनंद श्रीवास्तव की भी जमकर तारीफ की है और अध्यक्ष ने कहा है की मैं सभी वार्ड पार्षदों से यही कहूंगी की आइए जनता की समस्या का निदान ऐसे ही हम परिवार के लोग एक होकर हल करें जिससे जनता का हम जनप्रतिनिधियों पर जो भरोसा है वो सदैव बना रहे ।
आपको बता दें नगर परिषद के वार्ड 08 की घटनाक्रम में पार्षद विनोद शुक्ल , सीएमओ० आनंद श्रीवास्तव ,शिव सागर शुक्ल मौके पर उपस्थित होकर कार्य को मूल रूप दिया है जब तक नल से पानी नहीं मिला पूरी मानिटरिंग चलती रही। पानी की समस्या से निजात दिलाने में नगर परिषद के कर्मचारी हरिश्चंद्र माझी , दिनेश माझी ,अजीत दीपांकर एवम बैजनाथ प्रजापति ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई है ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version