Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Teonthar News: उज्ज्वला योजना में भी अनिमित्ताएं आरोप

Teonthar News: उज्ज्वला योजना में भी अनिमित्ताएं आरोप

0
TKN Logo

कुछ ऐसी जनहितैसी योजनाएं भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जिन्होंने भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और अंतिम पंती में खड़े व्यक्तियों तक भी प्रशासनिक योजनाओं का लाभ पहुंचना भी सुनिश्चित किया गया, जैसे दीनदयाल अंत्योदय योजना उज्ज्वला योजना किसान सम्मान निधि योजनाओं ने जनता के बीच में सरकार की छवि को जान हितैसी बना दिया, लेकिन इन योजनाओं में जिन कंपनियों को शामिल किया गया, जिनकी जिम्मेवारी थी जन जन तक लाभ पहुंचाना उन्होंने जनता को ही लुटना शुरू कर दिया, मामला है उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त गैस योजना का, त्यौंथर तहसील में भारत गैस सर्विस के प्रो गीता गैस एजेंसी कुछ हितग्राहियों ने आरोप लगाया की गीता गैस एजेंसी में पदस्थ कर्मचारी उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों से भी मोटी रकम वसूल रहे हैं, जानकारी पुष्ट करने पर कई हितग्राही सामने आएं जिन्होंने बताया की किसी से 600 तो किसी से 1200 तो किसी से 2230 रुपए तक वसूले ज्ञान है, और सरकार उज्ज्वला योजना को मुफ्त बताते बताते नही थकती, जब इस विषय में गीता गैस एजेंसी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले को झूठा बताते हुए एजेंसी को बदनाम करने की साजिश बता,लेकिन उन हितग्राहियों का क्या जो मुफ्त में मिलने वाली योजनाओं की भी भरी भरकम रकम चुका चुके हैं, सोनौरी क्षेत्र के कई हितग्राहियों ने बताया की हमारे पास पैसे न होने के कारण हम मुफ्त गैस से आज भी वंचित है जबकि योजना में हमारा भी नाम है, लेकिन इतनी भरी रकम ना चुका पाने के कारण हम लाभ नही ले पा रहे, गरीब ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा की उक्त मामले की जांच की जाए और दोषियों पर कार्यवाही की जाए, और हमे योजना का लाभ दिलवाया जाय.
ब्रह्मानंद त्रिपाठी रायपुर सोनौरी

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version