रीवा . शनिवार को तहसील मुख्यालय त्यौंथर के ग्राम चुनरी में किसान पंचायत का आयोजन किया गया है त्यौंथर मोर्चे के नेता एवं बीकेयू टिकैत यूनियन के तहसील अध्यक्ष धनंजय सिंह नीरज ने बताया कि एमएसपी की गारंटी का कानून बनाने सहित किसानों का दमन रोकने व अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 14 मार्च को दिल्ली रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चे की आयोजित होने वाली किसान महापंचायत की तैयारी के संबंध में पंचायत बुलाई गई थी पंचायत में क्षेत्रीय मुद्दों में भू राजस्व में विलोपित नक्सों को तैयार करने अतिवृष्टि ओलापाला से किसान की फसल की नुकसानी का मुआवजा दिलाए जाने साथ ही आवारा पशु समस्या सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया गया था किसान पंचायत को रीवा से पहुंचे संयुक्त किसान मोर्चे के नेता रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया किसान पंचायत में प्रमुख रूप से संयुक्त किसान मोर्चा के नेता एसके सिंह हरीशंकर सिंह ललित मिश्र राजेश्वरी सिंह प्रभाकर तिवारी कमलभान सिंह अमर बहादुर सिंह विकाश कोल विनय सिंह उमाशंकर सिंह अवधविहारी सिंह राजेश सिंह सहित काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे जहां 14 मार्च दिल्ली किसान महापंचायत में शामिल होने का ऐलान भी किया गया साथ ही तहसीलदार त्यौथर को ज्ञापन पत्र भी सौंपा गया।