तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए बल्लेबाजों के भौकाल की बदौलत टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रन से कूट दिया। बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी अपना काम बखूबी किया। इसी के साथ भारत ने ODI सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह रनों के मामले में विंडीज में टीम इंडिया की सबसे बड़ी जीत रही। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 14वीं सीरीज जीती। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 35.3 ओवरों में 151 रन पर सिमट गई। पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी के साथ ही तेज गेंदबाजी भी पूरी लय में नजर आई। तेज गेंदबाजों ने मिलकर वेस्टइंडीज के 8 विकेट चटकाए। विराट कोहली और रोहित शर्मा को लगातार दूसरे मुकाबले में बेंच पर बिठाया गया। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने खुलासा किया कि विराट कोहली ने उन्हें बीच मैदान ज्यादा वक्त बिताने को कहा था।
विराट चाहते थे कि हार्दिक पंड्या वर्ल्ड कप से पहले ज्यादा से ज्यादा मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करें, ताकि वह भारत के प्रमुख ऑलराउंडर के तौर पर टूर्नामेंट का हिस्सा बनें। कप्तान ना होते हुए भी टीम हित में सोचना विराट की महानता दिखाता है। पहले वनडे में टीम का हिस्सा रहते हुए भी विराट ने बल्लेबाजी नहीं की और बाकी दोनों वनडे मुकाबलों में दूसरे खिलाड़ियों को टीम का हिस्सा बनवाया। दूसरे वनडे में 6 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया तिलमिलाई हुई थी। ईशान किशन और शुभमन गिल ने 19.4 ओवरों में ही स्कोरबोर्ड पर 143 का आंकड़ा लगा दिया। दोनों ने मिलकर विंडीज के गेंदबाजों को दमभर कूटा। ईशान ने 64 गेंद पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से तूफानी 77 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 120.33 रहा। यह वनडे सीरीज में उनका लगातार तीसरा अर्धशतक रहा। ईशान ने अपने प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के लिए दावा ठोक दिया।
दूसरी तरफ शुभमन गिल वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी फ्लॉप साबित हो रहे थे। हालांकि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि गिल तीनों फॉर्मेट में उनके लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन्हें पता है कि वह कभी भी रन बना सकते हैं। शुभमन तीसरे वनडे में भरोसे पर खरा उतरे। उन्होंने 92 गेंद पर 11 चौकों की मदद से 85 रनों की शानदार पारी खेली। गुडाकेश मोती भारतीय पारी का 39वां ओवर लेकर आए। उन्होंने चौथी गेंद आउटसाइड ऑफ पर लेंथ को पीछे की तरफ खींचा। शुभमन ने शॉट को नीचे रखने का प्रयास किया लेकिन सीधा मिडविकेट फील्डर को कैच थमा बैठे। गिल शतक जरूर चूक गए, लेकिन अपनी पारी से चाहने वालों के दिल जीत गए। शुभमन वर्ल्ड कप में भारतीय टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा होंगे। उनके जाते ही स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 244 रन हो गया। अब टीम इंडिया को अंतिम 12 ओवरों में जरूरत थी एक स्ट्रांग फिनिश की! शुभमन के अलावा सेकंड डाउन बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन ने 41 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों के साथ 51 रन बनाए।
टीम को मजबूत फिनिश देने की जिम्मेदारी उठाई कप्तान हार्दिक पंड्या ने। हार्दिक पंड्या ने अपनी पारी की पहली 40 गेंदों पर 36 रन बनाए। फिर अंतिम 12 गेंदों पर 34 रन पीट दिए। कुल मिलाकर हार्दिक ने 52 गेंद पर 134 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 70* रनों की पारी खेली। उन्होंने कवर्स ऊपर से शॉट ऑफ द मैच के तौर पर लाजवाब छक्का जड़ा। हार्दिक ने मैच के बाद कहा कि मेरी इस पारी के लिए मैं विराट कोहली की सलाह का शुक्रगुजार हूं। सूर्यकुमार यादव ने भी 2 चौकों और 2 छक्कों के साथ 35 रन बनाए। जब बल्लेबाजों ने अपना काम पूरी शिद्दत से किया था, तो भला गेंदबाज कहां पीछे रहते। मुकेश कुमार ने 7 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट और शार्दुल ठाकुर ने 6.3 ओवर में 37 रन देकर 4 सफलता अर्जित की। कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 3 मेडन के साथ 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जयदेव उनादकट को 1 सफलता मिली। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाज गुडाकेश मोती ने 34 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा 39* रन बनाए, पर टीम को 200 रनों की शर्मनाक शिकस्त से नहीं बचा सके।
3 मैचों की वनडे सीरीज में एक दिलचस्प बात रही। विराट कोहली की बैटिंग पोजीशन यानी फर्स्ट डाउन भारत ने 3 बल्लेबाजों को अवसर दिया। पहले वनडे में सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने 25 गेंद पर 19 रन बनाए। दूसरे वनडे में संजू सैमसन, जिन्होंने फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंद पर 9 रन बनाए। तीसरे वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने आए, जो 14 गेंद खेलकर 8 रन ही बना सके। इससे एक बात जरूर साफ हो गई कि वनडे क्रिकेट में 46 शतक जड़ चुके विराट कोहली जैसा बल्लेबाज तीसरे नंबर पर फिलहाल दूसरा कोई नहीं है। एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भारतीय मिडिल ऑर्डर की जंग सचमुच रोचक हो जाएगी7। कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि वह सूर्या को वनडे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे, ताकि सूर्या टी-20 के अंदाज में रन बटोर सकें। तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव एक हद तक ऐसा करने में सफल रहे। संजू सैमसन ने भी अर्धशतक बनाते हुए शानदार बल्लेबाजी की। अब भरोसा हो रहा है कि एशिया कप के दौरान तमाम खिलाड़ी शानदार फॉर्म में नजर आएंगे। एशिया कप के बाद हम वर्ल्ड कप भी जीत पाएंगे।