*यूनियन बैंक मनी वाईज द्वारा ग्राम पंचायत खैरहन मे दी गयी आर्थिक वित्तीय साक्षरता की जानकारी, मौके पर भरे गये बीमा योजनाओं के फार्म*
सिरमौर ग्राम पंचायत खैरहन मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और मनी वाईज के संयुक्त तत्वावधान मे ग्रामीणजनों को आर्थिक वित्तीय साक्षरता की जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधन एलडीएम संजय निगम द्वारा दी गयी, इस अवसर पर वर्तमान समय मे हो रहे ऑनलाइन फ्रॉड व खाताधारकों से गलत तरीके की जा रही ठगी से ग्रामीण जनो को जागरूक किया गया, साथ ही साथ लोगो के लियें शासनस्तर पर चलायी जा रही लोकहितकारी बीमा योजनाओं की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मनी वाईज के जिला समन्वयक उग्रभान दाहिया ने मुख्यरूप से अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की जानकारी दी, कार्यक्रम में उपस्थित ब्लॉक कोआर्डिनेटर शिवानी दाहिया द्वारा लगभग 100 लोगो के विभिन्न बीमा योजनाओं के फार्म भरे गये, मौके पर उपस्थित खैरहन सरपंच भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुशवाहा ने बीमा योजनाओं की जीवन मे महत्ता के बारे मे ग्रामीणजनों को अवगत कराया।कार्यक्रम में उपस्थित अनुपम अनूप द्वारा ग्राम मे आये ग्रामीणों एवं बीमा बैंक पदाधिकारियों का आभार अदा किया गया। इस अवसर मे मुख्यरूप से सचिव प्रेमलाल गुुप्ता, रोजगार सहायक अनिल सिंह, अनुपम अनूप, निकेता सिंह, आगनवाडी़ सहायिका, सतेन्द्र सिंह, रामप्रसाद विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। : अनुपम अनूप