Home विन्ध्य प्रदेश Rewa SIRMOUR NEWS क्षेत्रीय नेता को मिले सिरमौर विधानसभा का टिकट: अशोक पांडेय

SIRMOUR NEWS क्षेत्रीय नेता को मिले सिरमौर विधानसभा का टिकट: अशोक पांडेय

0
POLITICAL PARTY

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता अशोक पांडे ने पत्रकार धर्मेंद्र सिंह से चर्चा में बताया कि पिछले 30 वर्षों से कांग्रेस पार्टी सिरमौर में अपना विधायक नहीं बना पाई है .उसके पीछे कई वजह हैं लेकिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी का जनाधार मध्यप्रदेश में दिख रहा है निश्चित तौर पर इस बार सत्ता में आना है लेकिन सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में कुछ बुनियादी बातों पर ध्यान देना आवश्यक है. जैसे कि जिस भी कांग्रेस पार्टी के सक्रिय नेता को यहां से टिकट मिले निश्चित तौर पर सिरमौर विधानसभा क्षेत्र का ही निवासी होना चाहिए .इसके अलावा सर्वे करा दिया जाए उसके आधार पर जो भी निर्णय कार्यकर्ताओं और जनता के बीच में होगा वह सर्वमान्य होगा .देखने में आ रहा है कि पार्टी का अपना सर्वे कराती है जो की धरातल से उसका कोई वास्ता नहीं होता .बाद में फिर खामियाजा हार के रूप में सामना करना पड़ता है ।इस तरह से पार्टी काफी कमजोर हो जाती है। लेकिन इस बार पूरी तरह से कांग्रेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। माननीय प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। लेकिन क्षेत्रीय मुद्दों को लेकर जो पिछले कई वर्षों में जनता के सुख दुख में शामिल रहा है उसी को सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिलना चाहिए यह मांग काग्रेस पार्टी के युवा नेता सिरमौर विधानसभा क्षेत्र से अशोक पांडे ने शीर्ष नेतृत्व से की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version