Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्युत कनिष्ठ अधिकारी...

Sirmour News: अघोषित विद्युत कटौती को लेकर ग्रामीणों द्वारा विद्युत कनिष्ठ अधिकारी सिरमौर को सौंपा गया ज्ञापन।

0

मांगे पूर्ण नही होने पर किया जाएगा उग्र आंदोलन।

सिरमौर/ विद्युत विभाग सिरमौर के मनमानी एवं तानासाही रवैये को लेकर बेलवा सुरसरी गांव के कई मोटर कनेक्शनधारी किसानों ने विद्युत कार्यालय सिरमौर में उपस्थति होकर अवैध विद्युत कटौती को लेकर कनिष्ठ अधिकारी सिरमौर को ज्ञापन सौंप कर मांग की है अवैध विद्युत कटौती को तत्काल बंद किया जाय और कम से कम 16 घंटे विद्युत सप्लाई की जाए वार्ना उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जायेगे। वही किसान बंसराज सिंह, मनीष सिंह, संदीप सिंह,राजेन्द्र सिंह, ज्ञानेंद्र कोल सत्यम सिंह, दीपक, रणजीत सिंह, रावेंद्र, करण सिंह,शिवगंगा सिंह ने बताया कि हम सभी किसान खेती करते है विधिवत मोटर का कनेक्शन भी लिये है लेकिन 20 दिन से बिना किसी सूचना के विद्युत विभाग द्वारा मनमानी तरीके से अवैध रूप से 18 घंटे अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिस बजह से हम किसानों की सिचाई नहीं हो पा रही है और हम सभी किसान परेशान है।
:अनुपम अनूप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version