Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Sirmour News: बदरांव तिवारीयान में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न, कृषि वैज्ञानिक...

Sirmour News: बदरांव तिवारीयान में विकसित भारत संकल्प यात्रा संपन्न, कृषि वैज्ञानिक डॉ के एस बघेल ने किसानों के दिए बेहतरीन टिप्स

0
IMG 20231228 155045

सिरमौर बदरांव तिवारीयान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन की शुरुआत महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई, जिसके बाद ग्राम सरपंच राकेश दहिया के द्वारा मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर कर स्वागत किया गया। अतिथियों के स्वागत के पश्चात संचालन कर रहे अनुपम अनूप द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लक्ष्यों की चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ केएस बघेल ने अपने वक्तव्य के दौरान किसानों के द्वारा उनकी फसलों को कीटाणुओं से बचानें के महत्वपूर्ण टिप्स दिए तथा किसानों को मृदा परीक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया, अपने उद्बोधन में उन्होंने कृषि को बेहद ही वैज्ञानिक और प्रयोगिक बताते हुयें कहा कि,  अगर सही तरीके से खेती की जाए, तो इससे अधिक लाभ वाला व्यवसाय दूसरा नहीं है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद एईओ वीपी सिंह जी के द्वारा ड्रोन के द्वारा खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव की जानकारी दी गयी, साथ ही खेती में नवीन टेक्नोलॉजी अपनाने की बात कही। मप्र जन अभियान परिषद की लीड नवांकुर संस्था भरोसा सेवा समिति के अध्यक्ष एवं खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा द्वारा बदरांव तिवारीयान गांव के ऐतिहासिक महत्व पर बात करते हुये 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने की बात कही। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजकमल तिवारी ने सरकार के द्वारा आमजनता के लिये के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी दी और प्रत्येक व्यक्ति से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक राम सजीवन तिवारी जी ने लोगों को बीमा, बचत की आदत को अपनाने के लिये प्रेरित किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान स्वास्थ्य विभाग, जन अभियान परिषद, उज्ज्वला योजना, नल जल विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे, स्वास्थ्य कर्मियों एवं नल जल विभाग के द्वारा मौके पर लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया व जल परीक्षण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बदरांव तिवारीयान के सरपंच राकेश दहिया सचिव आनन्द दुबे, रोजगार सहा. अमन मिश्रा, उपसरपंच उमेश मिश्रा, पूर्व सरपंच संतोष सेन, खैरहन सरपंच रजनीश कुशवाहा, परामर्शदाता जनअभियान परिषद अनुपम अनूप, निकेता सिंह, प्रधानाचार्य रामलोटन तिवारी, रोजगारसहा. महरी रामेश्वर मिश्रा, गहनौआ संजीव शुक्ला, पीसीओ लालमणि प्रजापति, पटवारी मुकेश राल्ही, टीवी उन्मूलन के अजीत तिवारी सहित काफी संख्या में  ग्रामीणजन उपस्थित रहे। :अनुपम अनूप

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version