Home विन्ध्य प्रदेश Singrauli SINGRAULI NEWS आईजी डिग्री कॉलेज पडैनिया में संचालित, बायोमेट्रिक होता है अटेंडेंस,...

SINGRAULI NEWS आईजी डिग्री कॉलेज पडैनिया में संचालित, बायोमेट्रिक होता है अटेंडेंस, सरकार के अभियान के तहत कॉलेज में एडमिशन

0

सिंगरौली।। बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं कुशल शिक्षकों के द्वारा दी जाने वाली शिक्षा ही बच्चों की भविष्य तय करती है उसी तर्ज पर आईजी डिग्री कॉलेज सिंगरौली जिले के पड़ैनिया ग्राम में संचालित है, शहर से लेकर गांव तक के बच्चे इस कॉलेज में पढ़ते हैं वही कुशल शिक्षकों के द्वारा बच्चों को शिक्षा दिया जाता है आईजी कॉलेज में बच्चों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस होता है, सरकार के मंशा अनुसार बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा पर कॉलेज के संचालक एवं शिक्षकों का जो रहता है।

सरकार की योजनाओं के अधीन कार्य करती है आईजी डिग्री कॉलेज

सरकार की दी जाने वाली योजनाओं एवं बच्चों की लाभ होने वाली छात्रवृत्ति के अधीन भी आई जी डिग्री कॉलेज कार्य करती है । आईजी डिग्री कॉलेज के पास अच्छी बिल्डिंग ग्राउंड सहित अच्छे कुशल शिक्षकों से छात्रों को शिक्षा दिया जाता है वही सरकार के द्वारा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह जाए इस नियम के तहत भी गांव-गांव घर-घर सूचना देने का अधिकार आईजी कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा किया जाता है।

निशुल्क बच्चों को आवागमन की वाहन की सुविधा

आईजी कॉलेज में बच्चे गांव से लेकर शहर तक के बच्चे पढ़ाई करते हैं उनके आवागमन में इस समस्या का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए संचालक के द्वारा बच्चों को निशुल्क वाहन के माध्यम से कॉलेज में ले जाना और उन्हें छोड़ना जैसी सुविधाएं देने लगे जिसे बच्चों को भी काफी सहूलियत मिली एवं परिजनों को भी राहत मिला।

image 53

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version