Home मध्यप्रदेश SINGRAULI : निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन...

SINGRAULI : निगम आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों व राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा की

0

सिंगरौली नगर निगम आयुक्त पवन कुमार सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों तथा राजस्व वशूली के प्रगति की समीक्षा कर विभागवार शिकायतों के निराकरण कहा की सभी अधिकारी गंभीरता और तत्परता के साथ शिकायतों का निराकरण कराएं। शिकायत अधिक समय तक लंबित ना रहे, अधिकारी सुनिश्चित करे कि समयावधि में शिकायतो का निराकरण कर दिया जाये।

निर्देश दिया गया कि सीएम हेल्प लाईन में 50 दिवस वाली लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकृत की जाए।तथा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित शिकायतकर्ता से सम्पर्क कर निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए। एल-1 स्तर शिकायतों के निराकरण हेतु कार्यवाही की संबंधित अधिकारी मानीटरिंग करे। उन्होने सभी जोने के प्रभारी अधिकारियो सहित सहायक एवं उपयंत्रियो को शिकायतों के निराकरण संबंधी कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए।

image 158

निगमायुक्त श्री सिंह के द्वारा राजस्व वशूली की समीक्षा करते हुये निर्देश दिया गया कि राजस्व वशूली में कोताही न बरती जाये। प्रति दी की वशूली की राजस्व अधिकारी समीक्षा करे। और आगामी 11 फरवरी को आयोजित होने वाली लोक आदालत को दृष्टिगत रखते हुये शत प्रतिशत नोटिस बकायेदारो को जारी करे ताकि लोक आदालत के माध्यम से राजस्व वशूली हो सके। निगम क्षेत्र के बड़े बकायादारो को नोटिस जारी करने के पश्चात भी अगर करो को भुगतान नही किया जा रहा है तो उनके विरूद्ध कुर्की वारेंट जारी करने के साथ उनके नाम का प्रकाशन समाचार पत्रो में कराये जाये।राजस्व अमला सुनिश्चित करे कि दुकान किराया, जल कर, भू भाटक सहित निगम मद के अन्य करो को जमा नही करने वाले बकायेदारो से शत प्रतिशत नोटिस की तामीली सुनिश्चित कराये। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री व्ही.पी उपाध्याय, उपायुक्त नगर निगम आर.पी वैश्य सहित अन्य अधिकारी व्हीसी के माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version