रीवा सीधी बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला के द्वारा जिस तरह से एक कोल आदिवासी के मुंह पर पेशाब करने का मामला सामने आया है उसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा संभाग रीवा के संयोजक समाजवादी नेता शिव सिंह ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक घटना है जिसकी कोल आदिवासी समाज सहित पूरे प्रदेश का आवाम कड़ी निंदा करता है तत्काल ऐसे हैवान के खिलाफ एसटी एससी एक्ट सहित भारतीय दंड विधान संहिता की धाराओं के तहत मामला कायम किया जाना चाहिए श्री सिंह ने यह भी कहा कि विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है पूर्व में भी न्यूज़ नेशन एवं बघेली समाचार के पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित अन्य साथियों के साथ जो घटनाक्रम हुआ था उसमें भी शामिल होने का मामला सामने आया था एक तरफ भारतीय जनता पार्टी कोल आदिवासी समाज के नाम पर लगातार कई वर्षों से राजनीति कर रही है उनके लिए तमाम योजनाएं चला रही है उनके साथ अन्याय होने पर कड़ी कार्यवाही की बात करती है और दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रतिनिधि के द्वारा इस तरह से जघन्य अपराध किए जा रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी का चाल एवं चरित्र कैसा है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व में एक और मामला उजागर हुआ था कि सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा लगभग 50 एकड़ जमीन जो आदिवासियों की थी उसको हड़पने का जिक्र किया गया था श्री सिंह ने विधायक सीधी से भी तत्काल इस्तीफे की मांग की है तथा सीएम शिवराज सिंह से इस मामले में तत्काल कार्यवाही की मांग की है.