सीधी विन्ध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सीधी में 10 जनवरी से 12 जनवरी तक फिल्म फेस्टिवल चलेगा और इस फेस्टिवल की शुरुआत प्रसिद्ध अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्र की शोर्ट फिल्म बारात से हुयी, इस फिल्म फेस्टिवल को और मजेदार बनाने के लिए बॉलीवुड के महान कलाकार राष्ट्रीय पुरुष्कार विजेता अभिनेता निर्माता यशपाल शर्मा जी भी आ रहे हैं, वह फिल्म फेस्टिवल के मुख्या अतिथि के तौर पर शामिल होंगे, इसके अलावा उनकी हरियाणवी शार्ट फिल्म दादा लखमी का प्रदर्शन भी फेस्टिवल के आखिरी दिन होगा , फिल्म फेस्टिवल में विन्ध्य के महान कवि तीन दिन तक इस फेस्टिवल को अपने कला और अपनी कविताओ से सब को हंसाते रहेंगे, इसके अलावा फिल्म फेस्टिवल में एक बघेली फिल्म बेरोजगारी का भी प्रदर्शन किया जायेगा, जिसे उमेश लखन द्वारा निर्देशित किया गया है, वही ये फिल्म तीन पांच के बैनर तले बनी है. फेस्टिवल में कई देशो की फिल्मे प्रदर्शित की जाएगी.