मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायतों के आम/उप निर्वाचन 2022 (उत्तरार्द्ध) के मतों की गणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय पर दिनांक 09.01.2023 को प्रातः 8 बजे से होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) SAKET MALVIYA ने आदेश जारी कर जनपद पंचायत सीधीध्रामपुर नैकिन, कुसमी एवं सिहावल (मुख्यालय बहरी) के अंतर्गत ग्राम पंचायतों की मतों की गणना में रिटर्निंग ऑफिसर की सहायता के लिए अधिकारियों को मतगणना के दायित्वों के निर्वहन हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।
जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सीधी के लिए दीपेन्द्र तिवारी नायब तहसीलदार तहसील गोपद बनास, बी.के. पटेल प्रभारी तहसीलदार मझौली, रविन्द्र भालेकर अनुविभागीय अधिकारी महान नहर संभाग सीधी एवं अंकित रस्तोगी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार रामपुर नैकिन के लिए सौरभ शशि अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.एस. रामपुर नैकिन, सावन कुमार सोनी अनुविभागीय अधिकारी बाण सागर, अमृता सुमन नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन एवं अनूप सिंह उपयंत्री रामपुर नैकिन को, सिहावल के लिए रामदेव साकेत नायब तहसीलदार सिहावल एवं त्रयम्बकेश कुमार द्विवेदी सहायक यंत्री उपखण्ड सिहावल तथा कुसमी के लिए अरूण सिंह अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग कुसमी को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है।