शहडोल लोकसभा के चुनावी रण में अब फायरब्रांड नेताओं की इंट्री शहडोल में भी लगातार हो रही है बीते पखवाडें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के बाद सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आम जनसभा को संबोधित करनें शहडोल पहुंचे, जिले बाणगंगा मेला मैदान में लगभग एक घंटे की आम सभा में राहुल नें भाजपा पर जमकर निशाना साधा, आम सभा को संबोधित करते हुये राहुल गांधी नें कांग्रेस के मैनीफेस्टो का जिक्र किया, राहुल गांधी नें भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और लगातार बढ़ रही मंहगाई पर घेरा वहीं सरकार बनने पर जातिगत जनगणना, आर्थिक सर्वे, महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये देनें के साथ ही अग्निवीर योजना को बंद करनें की भी बात कही, रोजगार कि दिशा में अपरेंटिश का अधिकार, जिसमें एक साल की ट्रेनिंग के साथ एक लाख रुपये देनें की भी बात कही, राहुल गांधी नें कहा कि पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाये जानें की भी बात कही, राहुल गांधी नें किसानों को भी हक दिलानें की बात कही साथ ही एसटी- एससी स्कालरशिप को दो गुना करनें की बात कही।
राहुल गांधी नें एक तरफ जहां सीधी पेशाब कांड को बताते हुये आदिवासी पर हो रहे अत्याचार किये जानें की बात कही, वहीं प्राइवेट सेक्टर में हर वर्ग को नियमित रोजगार के साथ तीस लाख शासकीय रिक्त पदों को भरनें की भी बात कही।
आपको बता दें कि शहडोल लोकसभा क्षेत्र में आनें वाले कुल आठ विधानसभाओं में सात पर भाजपा का कब्जा है वहीं महज एक सीट पर कांग्रेस सिमट कर रह गई है, इस सीट से भाजपा नें जहां मौजूदा सांसद हिनाद्री सिंह को मैदान में उतारा है वहीं कांग्रेस नें लोकसभा क्षेत्र के पुष्पराजगढ़ विधानसभा से एक मात्र विजयी विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों को मैदान में उतारा है।