शहडोल में 92 साल की वृद्धा से दुष्कर्म की शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद, पुलिस ने 24 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आरोपी को धरदबोचा। पुलिस द्वारा आरोपी पर 40 हजार रुपये का इनाम भी रखा था।लेकिन घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खगालने के बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने मे कामयाबी हासिल कर ली है। आरोपी का पता लगाने के लिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और असस के गॉव जुगवारी, बंधवाबाड़ा, चन्दनिया, अंतरा, अंतरी, झगरहा, खौहाई में आरोपी के हुलिया के आधार अलग-अलग टीमें बनाकर खोजबीन शुरू कर दी। हुलिए के आधार थाना कोतवाली के ग्राम अंतरा निवासी 42 वर्षीय भगवंता कोल उर्फ संजू पिता स्व. बिकई कोल को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद अभियुक्त ने अपराध कबूल कर लिया।पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकल व अन्य सामग्री भी जब्त कर ली है।
बताया जा रहा है की लगभग 92 साल की बुजुर्ग महिला गुरुवार को अपने रिश्तेदार यहा आई थी, शहडोल रेलवे स्टेशन पहुचने पर रात होने के करन स्टेशन पर ही रुक गई । सुबह ऑटो करके जब वो जुगवारी अपने रिस्तेदार के घर गई तो एक तिराहे के पास ऑटो से उतरकर किसी का इंतजार कर रही थी।उसी दौरान वहां से गुजर रहे बदमाश ने पहले बुजुर्ग महिला को लिफ्ट देने की बात कही और फिर महिला को बैठाकर जंगल में ले गया जहां पर उसने दुष्कर्म जैसे कुकृत्य को अंजाम दिया। बुजुर्ग महिला अपने बचाव के प्रयास में जख्मी हो गई।वही आरोपी महिला को जंगल में छोड़कर भाग गया। महिला की कराह सुन वहां से जा रहे एक व्यक्ति ने उसे पास के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वृद्धा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति ने महिला के रिश्तेदारों को खबर की।और कोतवाली पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 10 हजार रुपये एवं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डीएस सागर द्वारा 30 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था।