कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष निगरानी रखने के निर्देश सभी कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि शीतलहर में बच्चे स्वस्थ और सुरक्षित रहे इसके पुख्ता इंतजाम किए जाएं, सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों को होने वाली मौसमी बीमारियों के उपचार के लिए सभी दवाइयां उपलब्ध रहें और सभी उपकरण अच्छी स्थिति में रहे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे आंगनवाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों,उप स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करें और वहां की स्थिति में सुधार करें। कमिश्नर ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से महिलाओं, बच्चों और मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज मेडिकल कॉलेज शहडोल में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा बैठक में शहडोल संभाग के सभी कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शहडोल संभाग की स्थिति मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में खराब स्थिति में सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति को देखें, मनन करें और वास्तविक स्थिति का आकलन कर परिणाम मूलक कार्य करें। उन्होंने कहा कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है।
कमिश्नर ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाएं। कमिश्नर ने कहां है कि शहडोल संभाग में पोषण का स्तर काफी खराब है शहडोल संभाग में पोषण की स्थिति को बेहतर करें। उन्होंने कहा कि पोषण की स्थिति में सुधार कर माताओं और बच्चों को मौत से बचाने का प्रयास करें। कुपोषण से पीड़ित लोगों का जीवन बचाना हम सबका दायित्व है कुपोषित महिलाओं एवं बच्चों की सेवा के लिए चिकित्सालय और आंगनवाड़ी केंद्रों को सुधारने और आंगनवाड़ी केंद्रों की सेवाओं को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में पूरी ताकत लगाकर काम करने की भी आवश्यकता है।
बैठक में मेडिकल कॉलेज शहडोल की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते कमिश्नर ने कहा कि बहुत गंभीर स्थिति में ही रोगियों को मेडिकल कालेज के लिए रेफर करें जहां तक संभव हो मरीजों को स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उप स्वास्थ्य केंद्रों में ही बेहतर उपचार मुहैया कराने का प्रयास करें। कमिश्नर ने शहडोल संभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सिविल सर्जन की जिम्मेदारी है कि उनका चिकित्सालय बेहतर कार्य करें लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराएं।