शहडोल आदिवासी समाज के विकास के लिये पेसा एक्ट लागू करने के संबंध में 15 नवम्बर 2022 को महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा शहडोल प्रवास के दौरान घोषणा के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में पेसा एक्ट क्रियाशील हो गया। जिले में पेसा एक्ट जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र के मार्गदर्शन तथा जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विवेक पाण्डेय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जन अभियान परिषद के नवांकुर एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यों द्वारा लगातार लोंगो को पेसा एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे है और ग्राम पंचायत के अधिकारों के बारे में लोगों को बैनर, पोस्टर, दीवार लेखन, चौपाल नारांकन, पेसा एक्ट जागरूकता रैली द्वारा समझाया जा रहा है।
जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा लगातार जिले के 669 ग्रामों में पेसा एक्ट के संबंध में जन जागरूकता का प्रशिक्षण देकर लोंगो को जागरूक कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि पेसा एक्ट इतना प्रभावशाली और हम लोंगो के लिये वरदान है। जन अभियान परिषद के सदस्यों द्वारा हमें प्रभावशाली ढंग से इसके बारे में समझाया गया। हम सभी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं जिला प्रशासन तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सदस्यों का धन्यवाद देते है और हम सभी को विश्वास है कि पेसा एक्ट के पूर्ण क्रियान्वयन के साथ हम सभी ग्रामीण ग्राम पंचायत स्तर पर अपने अधिकारों को नई पहचान दिला सकेंगे।