सतना – जिला भाजपा कार्यसमिति की वृहद बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई । बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह विशेष रूप से उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश शर्मा ने की बैठक में मंत्री ,सांसद, विधायक ,महापौर ,सहित जिले के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थिति थे । बैठक को संबोधित करते हुए जिला भाजपा के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि हमारे लिए हर्ष का विषय है कि 30 मई 2023 को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार अपने नव वर्ष पूर्ण कर रही है । इस अवसर पर सरकार गरीब शोषित एवं वंचितों के कल्याण हेतु सदैव समर्पित रही है जहां देश का गौरव विश्व पटल पर लगातार बढ़ रहा है वही शासकीय विरासत को प्राथमिकता के आधार पर प्रतिस्थापित होते हुए हम सब देख रहे हैं आधारभूत संरचना को मजबूत करते हुए नए भारत के सपने को हमारी सरकार साकार कर रही है इन उपलब्धियों को बताने के लिए पार्टी 30 मई से 30 जून 2023 तक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाएगी ।बैठक में बूथ के 22 करणीय निर्धारित किए गए जो निम्नानुसार हैं ।
बूथ समिति के सदस्यों को सक्रिय बनाए रखने के लिए केंद्र द्वारा वर्ष भर में किए जाने वाले 6 कार्यक्रम 1. 06 अप्रैल स्थापना दिवस ,2 14 अप्रैल डॉक्टर अंबेडकर जी जयंती,3. 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस ,4. जन्माष्टमी कुशाभाऊ ठाकरे जयंती 5. 25 सितंबर दीनदयाल जयंती , 6. 25 दिसंबर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जयंती और समय-समय पर चलाए जाने वाले अभियान से जोड़ कर रखना । ऐसे कार्यक्रमों के लिए बूथ समिति में सक्रिय कार्यकर्ताओं की टोली बनाना । अपने बूथ पर रहने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भूमिका बूथ के सशक्तिकरण में बनाना ।
- मतदाता सूची के पन्ना के अनुसार पन्ना समिति बनाने पर जोर देना पन्ना समिति के अंतर्गत आने वाले परिवारों या मतदाताओं के संपर्क में रहे अपने बूथ के अंतर्गत बस्तियों ,गांव, मजरा टोला में परिवार बैठक करना ।
- अपने बूथ के पिछले दो विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव के परिणाम के आधार पर एबीसी की श्रेणी तय करना । परिवार के आधार पर बूथ ग्रेडेशन । सी. से बी में बी.से ए में अपने बूथ को ले जाने का प्रयास करना ।
पार्टी को 70 से 75% सतत वोट मिलने पर मिलने वाला बूथ को ए प्लस बूथ बनाना । - अपने बूथ को सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी बनाना भूत और सभी जाति बिरादरी मतपत्र के अनुसार रचनाकर सहज संपर्क का प्रयास करना उन्हें अलग-अलग कार्यक्रमों में या अभियानों में जोड़ने का प्रयास करना अपने बूथ समिति या पन्ना समिति में महिलाओं की पर्याप्त सभा गीता हो और उन्हें सक्रिय बनाए रखने का प्रयास हो समितियां पन्ना समिति के माध्यम से अनुसूचित जाति जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के सदस्यों को जोड़ने और सक्रिय बनाए रखने के सतत प्रयास हो ।
- हर माह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा रेडियो टीवी और सोशल मीडिया के अलग-अलग मंचों पर “मन की बात” कार्यक्रम होता है इस कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ता आम मतदाताओं के साथ अपने बूथ पर ही सुने उसके बाद उसी स्थान पर बूथ समिति की बैठक करें अर्थात “मन की बात” का सामूहिक श्रवण सामूहिक चिंतन और बूथ समिति की बैठक “मन की बात” कार्यक्रम हेतु बूथ स्तर पर एक कार्यक्रम प्रमुख बनाना ।
- प्रदेश कार्यालय द्वारा बूथ समिति की आवश्यक जानकारी रखने हेतु एक रजिस्टर भेजा गया है जो कि बूथ पर रहेगा और इसकी एक प्रति मंडल पर रहेगी या रजिस्टर उद्घाटन होता रहे और सुरक्षित रहे ।
- बूथ समिति की बैठक करते समय एक कार्यवाही रजिस्टर पर बैठक के निर्णय लिखना और उपस्थित कार्यकर्ताओं के हस्ताक्षर करवाना इस कार्य की चिंता बूथ का अध्यक्ष महामंत्री अनिवार्य रूप से करेगा ।
- नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ते रहना । कार्यक्रम /अभियानों में कार्य देना ।
- बूथ पर दीवार लेखन करना स्थान तय कर कमल पुत्र वाना साथ ही भाजपा से जुड़े नारे लिखना ।
- अपने बूथ की लाभार्थियों को सूची (केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की अलग-अलग सूची की बने ) बनाकर रखना , अपडेट करना और उनसे सतत संपर्क में रहना ।
- मठ ,मंदिरों की सूची और संपर्क की व्यवस्था हो ।
- दोपहिया वाहन धारा कार्यकर्ताओं की सूची बनाना ।
- अपने बूथ पर विचार परिवार के कार्यकर्ताओं से नियमित संपर्क की व्यवस्था रखना । समाज में धर्म और समाज जागरण के कार्य करने वाले सम विचारी संगठन जैसे गायत्री परिवार आदि से संपर्क और संबंध रखना ।
- सहकारी संस्थाओं /बैंक /डेरी के सदस्यों से संपर्क रखना । अपने बूथ पर स्व सहायता समूह के प्रमुख दो तीन सदस्यों से संबंध और संपर्क रखते हुए पार्टी से जोड़ना ।
- अच्छे और समाज हित में कार्य करने वाले स्व सेवी संगठनों से संपर्क रखना और ऐसे एनजीओ को जो समाज को बांटने वाले समाज विरोधी गतिविधि क्या करने वाले हैं उनके गतिविधियों की जानकारी रखना और समय-समय पर जनप्रतिनिधियों और संगठनों के उच्च पदाधिकारियों को बताना।
- अपने बूथ पर अन्य दलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संपर्क रखना और पार्टी से जोड़ने का प्रयास करना अन्य दलों में कार्य करने वाले अच्छे कार्यकर्ता पार्टी से जुड़े ऐसा आग्रहपूर्वक प्रयास करना ।
17.माह में एक बार घर-घर संपर्क का अभियान बुधौली द्वारा चलाया जाना चाहिए । - शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में जन भागीदारी को बढ़ावा देने का प्रयास करना और नेतृत्व करना इस हेतु बूथ स्तर के शासकीय सभी कर्मचारियों से संपर्क रखना जैसे पटवारी, कोटवार ,आगरावाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, ग्रामसेवक, स्वास्थ्य कर्मी, स्कूल शिक्षक, पंचायत सचिव आदि ।
- समय-समय पर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करना । नाम जुड़वाना ।हटवाना । इन पर ध्यान दें
1.अपने 2.अन्य दलों से जुड़े 3. फ्लोटिंग वोट 4. मृत्यु या प्रवासी - बूथ लेवल ऑफीसर के संपर्क संबंध रखना ।
- सोशल मीडिया पर भाजपा मध्यप्रदेश और नेतृत्व के ट्विटर, फेसबुक आदि पर जुड़ना, फॉलो करना उनके द्वारा दी जा रही पोस्टो को शेयर करना, आगे बढ़ाना । भाजपा मध्यप्रदेश के अधिकृत आईडी निम्नानुसार है – @BJP4MP । बूथ समिति और पन्ना समिति का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना और दूसरा व्हाट्सएप ग्रुप बूथ के सामान्य मतदाताओं का बनाना स्मार्टफोन धारकों की सूची बनाना जो बूथ समिति के अलावा अपने बूथ पर रहने वाले मतदाताओं की हो ।
22.समाज में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर सेवा सहयोग का भावना से तत्काल टोली के साथ सक्रिय होना ।