रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.) पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में लगातार अवैध शराब तस्करो विरूद्ध लगातार थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवाही करने के तारतम्य में । विश्वसनीय सूत्रो के माध्यम से अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर दिनांक 25.12.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री विक्रम सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) श्री विजय प्रताप सिंह परिहार के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री उमेश प्रताप सिंह द्वारा स.उ.नि. सुरेन्द्र कुमार के हमराह टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही दौरान आरोपी हेमन्त तिवारी पिता होरिल प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लेदरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना के अधिपत्य से 400 पाव (72 लीटर) प्रिंस लेमन देशी मदिरा कीमती लगभग 28,000/- रू. की एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्र. MP19 MC2279 कीमती 55000/- रूपये की कुल जप्तशुदा मशरूका 83000/- रूपये की जब्त की गई आरोपी के विरूध्द थाना रामपुर बाघेलान में अपराध क्रमांक 881/ 2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है ।
आरोपी का नाम पताः- हेमन्त तिवारी पिता होरिल प्रसाद तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम लेदरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना
जब्त सामग्री – दो बोरियों में 400 पाव (72 लीटर) प्रिंस लेमन देशी मदिरा कीमती लगभग 28000/- रू. की एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल क्र. MP19 MC2279 कीमती 55000/- रूपये की कुल जप्तशुदा मशरूका 83000/- रूपये
सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में निरी. उमेश प्रताप सिंह थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान, सउनि सुरेन्द्र कुमार, प्र.आर.496 शंकर दयाल मिश्रा, आर. 738 अनूप मिश्रा, आर. 700 प्रवीण तिवारी आदि की सराहनीय भूमिका रही है ।