सतना आनंद विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति 14 से 28 जनवरी 2023 तक आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आनंद उत्सव 2023 का आयोजन तीन चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय स्तर पर, द्वितीय चरण में विकासखंड स्तर और तृतीय चरण में जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
आनंद उत्सव के नोडल अधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि आनंद उत्सव मनाने के लिए समिति का गठन किया गया है, जिसमें विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई है। आनंद उत्सव आयोजन में समाज के सभी वर्ग, महिलाएं, पुरूष (सभी आयु वर्ग) नागरिक, दिव्यांग भी शामिल हो सकेंगे। उन्होने बताया कि जारी कार्यक्रमानुसार 14 से 24 जनवरी तक ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में, 24 से 28 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर तथा जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार जिला स्तर पर आनंद उत्सव आयोजित होगा।