Home धर्म SATNA : स्वामी नीलकंठ महाराज की प्रथम तपोस्थली पुरानी कुटी मैहर में...

SATNA : स्वामी नीलकंठ महाराज की प्रथम तपोस्थली पुरानी कुटी मैहर में संपन्न हुआ भव्य भंडारे का आयोजन

0

मध्य प्रदेश पत्रकार कार्यकर्ता संघ मैहर एवं क्षेत्रीय जनता जनार्दन का रहा महत्वपूर्ण योगदान

मैहर : मकर संक्रांति के पावन पर्व में प्रत्येक वर्ष की भांति स्वामी नीलकंठ महाराज की प्रथम तपोस्थली में आज दिनांक 14 जनवरी 2023 को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें 1 दिन पूर्व भक्त मंडली द्वारा मानस के माध्यम से रात्रि जागरण किया गया इस कार्यक्रम में पत्रकार कार्यकर्ता संघ मैहर से राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं पुरानी पुरानी कुटी के साधु-संतों का मार्गदर्शन के साथ पत्रकार कार्यकर्ता की टीम एवं सैलारा दाढ़ी उदयपुर एवं आरकंडी देवी जी जनता जनार्दन के साथ साथ बच्चों का भी भंडारे में सराहनीय योगदान रहा इस मकर संक्रांति के दिन हजारों की संख्या में सारा दिन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान ही पुरानी कुटी महंत श्री राम जी महाराज से मुलाकात के दौरान मध्यप्रदेश पत्रकार कार्यकर्ता संघ मैहर अध्यक्ष धीरेंद्र गौतम जी के साथ उपस्थित राकेश अग्रवाल संजय गौतम पुनीत शर्मा सहित स्वामी नीलकंठ महाराज जी की प्रतिमा के साथ सौजन्य भेंट किया गया पुरानी कुटी महंत श्री रामचंद्र जी महाराज ने सभी पत्रकार बंधुओं को आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं दी गई

image 210

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version