Home देश SATNA भोपाल, राज भवन का घेराव करने के लिए हजारों की तादाद...

SATNA भोपाल, राज भवन का घेराव करने के लिए हजारों की तादाद में कांग्रेसी बेरीगेट के ऊपर चढ़े गेहूं की बालियां लेकर,जमकर जय जय कमलनाथ के लगे नारे

0
image 72

मैहर – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के आह्वान पर राजभवन का घेराव करने प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता भारी मात्रा में भोपाल के जवाहर चौक में इकठ्ठा हुए।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैहर के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव धर्मेश घई युकां अध्यक्ष बदेरा मिंटू सिंह युवक कांग्रेस के दुर्गेश पटेल सोसल मीडिया समन्वयक अजय विश्वकर्मा शुभम सोनी विक्की घुनवारा पूरे जोश के साथ सम्मिलित हुए।जिसमे किसानों बेरोजगार युवाओं जन प्रतिनिधियों के अधिकारों के हनन को लेकर कांग्रेस ने सरकार में जमकर हमला बोला।कमलनाथ समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं ने सभा को संबोधित किया।विंध्य के क्षत्रप अजय सिंह राहुल भैया ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में पार्टी के साथ गद्दारी कर सरकार गिरने वाले सिंधिया पर प्रहार करते हुए दावा किया कि उनके अंचल से इस बार भाजपा का खाता नहीं खुलेगा उन्होंने सिंधिया को भी विधानसभा चुनाव लडने की चुनौती दे डाली उन्होंने कहा कि वे खुद चुनाव हार जाएंगे।सभा के पश्चात सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन की ओर कूच किया।इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी जय जवान जय किसान के उद्घोष के साथ किसानों की समस्या के जीवन्त चित्रण हेतु हाथ में गेंहू की बाली हाथ में लिए अपने कार्यकर्ताओं के के साथ आगे बढ़ रहे थे।पुलिस ने राजभवन के पहले बैरीकेट लगा रखा था जिसे लांघने के प्रयास में पुलिस के साथ जमकर झूमा झपटी हुई पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार का प्रयोग किया।प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी।इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था उक्त आन्दोलन में मैहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा ने बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि भोपाल से सत्ता को उखाड़ फेंकने का शंखनाद गांव गांव गूंजेगा जिसकी गूंज 2023 के विधानसभा सभा चुनाव में सुनाई देगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version