सतना आनंद विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार विगत वर्षों की भांति 14 से 28 जनवरी 2023 तक आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जारी कार्यक्रमानुसार 14 से 24 जनवरी तक ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में, 24 से 28 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर तथा जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार जिला स्तर पर आनंद उत्सव आयोजित होगा।
शासन के निर्देशानुसार आनंद उत्सव कार्यक्रम की रुपरेखा निर्धारित करने और कार्यक्रमों के पर्यवेक्षण के लिये कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर पालिक निगम, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगरीय निकाय, डीपीओ शहरी विकास अभिकरण, जिला खेल अधिकारी, जिला समन्वयक जन अभियान डॉ राजेश तिवारी, नेहरु युवा केंद्र वीरदीप कौर, सहायक संचालक महिला बाल विकास श्याम किशोर द्विवेदी, सामाजिक न्याय विभाग से केके शुक्ला तथा आनंदम सहयोगी विष्णु बागरी, श्रद्धा दुबे, आकाश तिवारी और सोनाली तिवारी सदस्य होंगे। जबकि जिला नोडल अधिकारी (महिला एवं बाल विकास अधिकारी) सौरभ सिंह सदस्य सचिव होंगे।
कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित होने वाले आनंद उत्सव के कार्यक्रम की रुपरेखा और आयोजन के लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया है। कार्यक्रम के संबंध में सहायता के लिये नोडल अधिकारी सौरभ सिंह और जिला समन्वयक डॉ राजेश तिवारी से संपर्क करने के निर्देश दिये गये हैं।