Home MP Elections 2023 RewaNews: रीवा से जुड़ी प्रमुख प्रशासनिक खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

RewaNews: रीवा से जुड़ी प्रमुख प्रशासनिक खबरें पढ़े एक साथ यहाँ पर

0

लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के विशेष प्रयास करें, राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य पर विशेष ध्यान दें – कमिश्नर

रीवा
कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर गोपालचन्द्र डॉड ने राजस्व कार्यों तथा विकास कार्यों की जिलेवार समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में अब केवल मतगणना का कार्य शेष है। मतगणना होने तक राजस्व प्रकरणों के निराकरण का अभियान चलाएं। सभी राजस्व अधिकारी लंबित प्रकरणों के निराकरण के विशेष प्रयास करें। राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्यों पर विशेष ध्यान दें। कानून और व्यवस्था की निगरानी, राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा विकास कार्यों की निगरानी पर ध्यान दें। राजस्व महाअभियान में पूरे संभाग में बहुत अच्छा कार्य हुआ था। एक बार पुन: राजस्व महाअभियान की तरह प्रकरणों के निराकरण के प्रयास करें। सिंगरौली और मऊगंज कलेक्टरों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। भू अर्जन से जुड़े प्रकरण कमिश्नर न्यायालय से कलेक्टर न्यायालय में भेजे गए हैं। इनकी भी नियमित सुनवाई करके निराकरण करें।
कमिश्नर ने कहा कि अविवादित सीमांकन तथा बंटवारे के प्रकरण प्राथमिकता से निराकृत करें। नक्शा तरमीम के लिए भी विशेष अभियान चलाएं। नक्शा तरमीम न होने पर भी भूमि विवाद लगातार बने रहते हैं। कलेक्टर अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों में प्रकरणों के निराकरण की हर माह समीक्षा करें। सभी दर्ज राजस्व प्रकरण आरसीएमएस पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। किसान सम्मान निधि के सभी आवेदनों में शत-प्रतिशत ई केवाईसी कराएं। वर्षों से लंबित जिन राजस्व प्रकरणों में अभिलेख उपलब्ध नहीं हो रहे हैं अथवा पक्षकार उपस्थित नहीं हो रहे हैं उन्हें वैधानिक प्रक्रिया के तहत निराकृत करें। बैठक में कमिश्नर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि अप्रैल माह में खाद्यान्न का उठाव और वितरण संतोषजनक नहीं है। आगामी 6 दिनों में 95 प्रतिशत वितरण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। खाद्यान्न वितरण में लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समर्थन मूल्य पर गेंहू का उपार्जन अपनी गति से हो रहा है। उपार्जित गेंहू के सुरक्षित भण्डारण और किसान को तीन दिन में भुगतान सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने खनिज राजस्व की 77.25 प्रतिशत वसूली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि खनिज राजस्व का शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्त करें। खनिज के अवैध परिवहन पर कड़ी कार्यवाही करें। खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जारी ईटीपी की नियमित रूप से जाँच करें। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ावर्ग के सभी पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के आवेदनों का एक सप्ताह में सत्यापन कराकर छात्रवृत्ति का वितरण कराएं। छात्रवृत्ति वितरण की पोर्टल की तकनीकी बाधा तथा आवश्यक आवंटन के लिए वरिष्ठ कार्यालयों से तत्काल संपर्क करें।

विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से स्वीकृत 93 प्रतिशत आवासों को पूर्ण कराकर सराहनीय कार्य किया गया है। शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में भी सभी जिलों में अच्छा कार्य हुआ है। मनरेगा योजना से मजदूरों को समय पर मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करें। संभाग में 431 स्वीकृत गौशालाओं में से 338 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इनमें से पंचायत द्वारा संचालित 171 गौशालाओं में लगभग 17 हजार गौवंश हैं। इनके पेयजल, चारा-भूसा तथा गर्मी से बचाव की उचित व्यवस्था कराएं। शेष गौशालाओं का भी संचालन कराकर उनमें गौवंशों को सुरक्षित कराएं। बैठक में जनमन योजना, आयुष्मान योजना, बिजली की आपूर्ति तथा भू अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, अपर कमिश्नर अरूण परमार, सीईओ जिला पंचायत रीवा डॉ सौरभ सोनवणे, सीईओ सतना संजना जैन, आयुक्त नगर निगम तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व और पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था की सतत निगरानी करें – कमिश्नर, संवेदनशील मुद्दों पर संबंधित पक्षों से सतत संवाद रखें – आईजी

रीवा.
कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर गोपाल चन्द्र डॉड ने कानून और व्यवस्था की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से क्षेत्र का दौरा करें। कानून और व्यवस्था की सतत निगरानी करें। संभाग में किसी भी स्थान में साम्प्रदायिक विवाद की स्थिति नहीं है। सभी समुदाय के लोग परंपरागत रूप से सदभाव के साथ रहते हैं। जमीन अथवा अन्य सम्पत्तियों के विवाद को कई बार सामुदायिक विवाद में बदलने का प्रयास किया जाता है। इन पर कड़ी कार्यवाही करें। जिला स्तर पर शांति समिति की नियमित बैठक आयोजित कर कानून और व्यवस्था से जुड़े संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा करें। विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों के सहयोग से कानून व्यवस्था को बनाए रखने के प्रयास करें। जिन स्थानों में पहले किसी वजह से विवाद हुआ है उन स्थानों में त्यौहारों के दौरान कड़ी निगरानी रखें।
बैठक में आई.जी. एमएस सिकरवार ने कहा कि विभिन्न त्यौहार और पर्व के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध रखें। विभिन्न धर्मों से जुड़े जुलूसों को परंपरागत मार्गों से ही निकलने की अनुमति दें। विवादित स्थलों में सतत निगरानी रखें। जिन स्थानों में किसी भी कारण से दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हुए हैं वहाँ कड़ी निगरानी रखें। संवेदनशील मुद्दों पर सभी संबंधित पक्षों से सतत संवाद बनाए रखें। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रभावी रणनीति के अनुसार कार्यवाही करें। आवश्यक होने पर असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अवश्य करें। बैठक में डीआईजी साकेत पाण्डेय, संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

राजीनामा से बरी होने वाले आरोपियों के प्रकरणों का विवरण दें, न्यायालय में बयान बदलने वालों पर वैधानिक कार्यवाही करें – आईजी

रीवा
कमिश्नर कार्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित संभागीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कमिश्नर गोपाल चन्द्र डॉड ने कहा कि अधिनियम के प्रावधानों को पूरी संवेदनशीलता के साथ लागू करें। अत्याचार से पीड़ितों को राहत देने के साथ-साथ आरोपियों को सजा दिलाने के भी प्रयास करें। प्रकरणों की सुनवाई में आने वाले पीड़ितों तथा गवाहों को विशेष लोक अभियोजक उचित मार्गदर्शन और सलाह दें। जिससे वे न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से प्रस्तुत कर सकें। आगामी बैठक में राजीनामा से बरी होने वाले आरोपियों के प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करें। कमिश्नर ने कहा कि राहत राशि वितरण के लिए सभी जिलों में आवंटन का अभाव है। राहत राशि के वितरण के लिए राशि आवंटन का तत्काल प्रस्ताव शासन को भेजें।
कमिश्नर ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में सुनवाई के लिए आने वाले पीड़ितों तथा गवाहों को मजदूरी, बस किराया तथा आहार व्यय की राशि अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उपायुक्त सभी पुलिस अधीक्षकों को इस मद में राशि आवंटित करें। ट्राईबल विभाग के सभी जिला अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा बैठक में राहत राशि से जुड़े जाति प्रमाण पत्रों की सूची कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें। कलेक्टर पीड़ितों को तत्काल जाति प्रमाण पत्र जारी कराकर राहत राशि मंजूर करें। उपखण्ड स्तर पर गठित सलाहकार समिति की नियमित बैठक आयोजित करें। बैठक में आईजी एमएस सिकरवार ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद न्यायालय में बयान बदलने वाले फरियादियों के विरूद्ध निर्धारित प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही करें। सभी पुलिस अधीक्षक तथा एडीपीओ अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों की हर माह समीक्षा करें। बैठक में डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल, कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव, कलेक्टर मैहर रानी बाटड, सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक अभियोजक, डीएसपी अजाक विवेक लाल तथा जिला संयोजक उपस्थित रहे।

कलेक्टर पेयजल व्यवस्था की सतत निगरानी करें, बिजली के अभाव में नल-जल योजना बंद हुई तो होगी कार्यवाही – कमिश्नर

रीवा
कमिश्नर कार्यालय सभागार में पेयजल व्यवस्था की संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए रीवा संभाग के कमिश्नर गोपाल चन्द्र डॉड ने कहा कि संभाग के सभी जिलों में औसत से 25 प्रतिशत कम वर्षा हुई है। भूजल स्तर में तेजी से गिरावट हो रही है। कई बसाहटों में पेयजल की समस्या हो सकती है। इनमें पेयजल की आपूर्ति के लिए कार्ययोजना तैयार रखें। नल-जल योजनाओं तथा हैण्डपंपों के सुधार के लिए प्रत्येक विकासखण्ड में टीम तैयार रखें। बिजली के अभाव तथा छोटे-मोटे कारणों से नल-जल योजना बंद हुई तो संबंधितों पर कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर साप्ताहिक बैठक में पेयजल व्यवस्था की अनिवार्य रूप से समीक्षा करें। पेयजल की कमी के संबंध में मिलने वाली सूचना पर तत्परता से और संवेदनशीलता से कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कमिश्नर ने कहा कि आगामी 30 जून तक के लिए संभाग की सभी बसाहटों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभी नगर निगमों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है। इसके वितरण की सुचारू व्यवस्था बनाएं। पानी की गुणवत्ता पर भी लगातार निगरानी रखें। मैहर जिले की तीन नगर परिषदों में एक दिन के अंतराल से पेयजल दिया जा रहा है। यदि आवश्यक हो तो परिवहन कराकर पानी की आपूर्ति कराएं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रत्येक ग्राम पंचायत में नल-जल योजनाओं तथा हैण्डपंपों की सतत निगरानी करें। अधीक्षण यंत्री पीएचई हैण्डपंपों में अतिरिक्त पाइप लगाने के लिए राइजर पाइप की सभी जिलों में पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। जहाँ आवश्यक हो वहाँ हैण्डपंपों में तत्काल सिंगल फेज के मोटर लगा दें। जलजीवन मिशन से पूर्ण की गई नल-जल योजनाओं से पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें। अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा कराने के प्रयास करें। कलेक्टर आवश्यक होने पर पेयजल आपूर्ति के लिए निजी जल स्त्रोतों का भी अधिग्रहण कर पानी की आपूर्ति कराएं। बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आयुक्त नगर निगम, अधीक्षण यंत्री पीएचई तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति का शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाय
रीवा
जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत प्राप्त आवेदनों के सत्यापन एवं स्वीकृति की कार्यवाही संबंधित प्राचार्य द्वारा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। किन्तु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं पूर्व वर्षों के लंबित नवीन एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदनों का शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन/स्वीकृति नहीं की गई।
जिला संयोजक ने बताया कि शत-प्रतिशत लंबित आवेदनों का सत्यापन कर लंबित छात्रवृत्ति का भुगतान करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये गये थे, किन्तु शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से उक्त वर्ग के विद्यार्थियों को लाभांवित होने से वंचित रखा गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 एवं पूर्व वर्षों के लंबित एवं नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदनों का शत-प्रतिशत वेरिफिकेशन/स्वीकृति हेतु संबंधित नोडल प्राचार्यों से करायें।

अन्र्तराष्ट्रीय रेडक्रास दिवस मनाया गया
रीवा.
अन्र्तराष्ट्रीय विश्व रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में आज भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी रीवा द्वारा संचालित पितामह सदन वृद्धाश्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। चेयरमैन रेडक्रास सोसायटी डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी ने सर हेनरी डयूनाट के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वृद्धआश्रम में निवासरत सभी वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उचित सलाह देकर दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गई। इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विनोद श्रीवास्तव द्वारा रेडक्रॉस के जनक सर हेनरी डू नॉट के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी गयी। चेयरमैन डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी ने रेडक्रॉस के जिले भर मे चल रहे समस्त गतिविधियों और किए गए कार्यों के विषय में जानकारी देते हुए पीड़ित मानव को सेवा, सहानुभूति, प्रेम एवं सदभाव को महत्व देते हुए रेडक्रॉस दिवस की बधाई दी। वाइस चेयरमैन ए के खान द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। रेडक्रॉस के आजीवन सदस्यों का नई दिल्ली सेंट जान एंबुलेंस से आए हुए प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सोनाली, डॉ.पवन तिवारी. सहायक पुष्पेंद्र, वंदना, साक्षी, ने अपना सहयोग देकर स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य डॉ. एसके श्रीवास्तव,भारती शर्मा, डॉ. सत्या तिवारी, सीमा श्रीवास्तव, एसडीएम त्रिपाठी, संयोजक एलएलसी, ममता सिंह, कुसुम सिंह, सुरेश देवगन, नीरज सिंह, डॉ. सुरेंद्र सिंह, पियूष मिश्रा,संजय शुक्ला एवं अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

अपर कलेक्टर मऊगंज ने उपार्जन केन्द्र का किया निरीक्षण, सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रीवा
अपर कलेक्टर मऊगंज अशोक कुमार ओहरी द्वारा मऊगंज जिले के उपार्जन केंद्र विछरहटा का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर ने कि किसानों को उपार्जन केंद्र में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए तथा समीक्षा आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने उपार्जन केंद्र की व्यवस्थाओं के संबंध में उपस्थित किसानों से चर्चा की। उपार्जन केंद्र प्रभारी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि इस बात का विशेष ध्यान रखें की कोई भी किसान परेशान न हो, साथ ही उपार्जन केंद्र में आवक का आकलन कर पर्याप्त वारदाना की व्यवस्था बनाए रखें। भंडारण व परिवहन व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। मौसम की खराबी को ध्यान में रखते हुए खुले आसमान के नीचे पड़े अनाज की सुरक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में तिरपाल और अन्य साधन की भी उपलब्धता बनाए रखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version