Home विन्ध्य प्रदेश Rewa Rewa Top News:रीवा से जुड़ी प्रमुख खबरें पढ़िए एक साथ यहां पर

Rewa Top News:रीवा से जुड़ी प्रमुख खबरें पढ़िए एक साथ यहां पर

0

01. रीवा:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन के पहले पूर्व सैनिक ने अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार.

02. रीवा:सीएम के कार्यक्रम में स्कूल,कालेजों से बच्चों को ले जाया गया सभा स्थल,क्लास रूम खाली.भीड़ बढ़ाने के लिए प्रशासन का अजब फार्मूला।

03. रीवा:CM शिवराज को ज्ञापन देने पहुंचे रीवा यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

04. रीवा:बसपा ने रीवा में घोषित किये विधानसभा प्रत्याशी, सिरमौर से बीडी पांडेय व सेमारिया से पंकज सिंह बीएसपी प्रत्याशी।

05. रीवा:तंत्र-मंत्र के नाम पर लुटेरों ने महिला से लाखों रुपए की कीमती सोने के जेवर लूटे, मुख्यमंत्री के स्वागत में लगा रहा पुलिस बल और बहना के साथ शाम ढलते ही हो गई लूट।

06. रीवा:मुख्यमंत्री से नाराज बहनों ने शिवराज को बताया नकली भाई, बोली 10 महीने से बहनों की कर रहे उपेक्षा, उनके पास मिलने का समय भी नहीं, नाराज बहनों ने कहा ऐसे फर्जी और जुमलेबाज भाई को दोबारा नहीं बनने देंगे मुख्यमंत्री, नाराज बहनों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ।

07. रीवा:वरिष्ठ पत्रकार, भाजपा नेता मधुकर द्विवेदी ने त्योंथर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के घटेहा गांव स्थित बटुक भैरव मंदिर जाकर भगवान का दर्शन किया। उन्होंने मंदिर के प्रमुख कृष्णावतार द्विवेदी से मुलाकात की तथा सबकी कुशल-क्षेम जाना।

08. रीवा:मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जनता को भूल गया अमला,चार घंटे रिंगरोड में लगा करीब 3 किमी का लंबा जाम भूख प्यास से तड़पने को मजबूर हुए लोग, वाहनों की लगी लंबी कतार कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगो की फसी बसे, और उसमे आए लोग, पानी के लिए तड़प रही शिवराज मामा की लाडली बहने ब्यावस्था की खुली पोल सच्चाई आई सामने।

09. रीवा:संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण व सरकारी कर्मचारियों की तरह वेतन की मांग को लेकर मुख्यमंत्री का काफिला रोककर सोपा ज्ञापन।

10. रीवा:लाडली बहनों को तीसरी किस्त जारी कर बोले सीएम शिवराज, सुनो मेरी बहनों, जैसे ही पैसे का इंतजाम होगा.1000 से बढ़ाकर ₹3000 करूंगा,27 अगस्त को सीएम देंगे रक्षाबंधन का गिफ्ट।

11.कांग्रेस पार्टी के तीसरे सर्वे में भी लालमणि पांडे प्रबल दावेदार, मिल सकता है 15 वर्ष का पार्टी में संघर्ष का लाभ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

WhatsApp us

Exit mobile version