रीवा अंतर्राष्ट्रीय प्रि प्राइमरी स्कूल यूरोकिड्स नेहरू नगर में ऑल इंडिया सिक्स यार्ड विहेवर्स वेलफेयर एसोसिएशन, अभ्युदय उपकार फाउंडेशन, बेनिसन हेल्पिंग सोसायटी, विंध्य विकास परिषद, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ, राजपूत महिला मंडल एवं ब्राह्मण महिला मंडल के सहयोग से विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन जनहित में किया गया जिसमें पहले बालरोग विशेषज्ञ, दांत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों का चेकअप किया इसके बाद वही निशुल्क उनकी सारी जाँचे हुई, विशेष रूप से रक्त की जाँच की गयी एवं उन्हें दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गयी! जिनमें होम्योपैथिक की दवाइयाँ भी शामिल रही!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. राजेश सिंह, डॉ. एस. के. श्रीवास्तव, डॉ. अमित तिवारी, डॉ. ऋचा तिवारी, डॉ. अभय मिश्रा, डॉ. रंगोली सक्सेना, डॉ. रवि प्रताप सिंह, महिला नेत्री एवं समाजसेविका कविता पांडेय, कार्यक्रम की आयोजिका यूरोकिड्स स्कूल की डायरेक्टर चेतना मिश्रा एवं नीरज तिवारी, ऑल इंडिया सिक्स यार्ड्स वीवर्स वेलफेयर एसोसिएशन से शिखा सिंह एवं ज्योति सिंह, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ से अर्चना सिंह, युवा समाज़सेवी एवं कवि सिद्धार्थ श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप तिवारी अभ्युदय उपकार फाउंडेशन से अनामिका शुक्ला, बेनिसन हेल्पिंग वेलफेयर सोसायटी से श्लेषा शुक्ला, राजपूत महिला मंडल से आभा सिंह, विंध्य स्वाभिमान सभा से विकास दुबे एवं सौरभ पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ पवित्र दीप को प्रज्जवलित करके एवं संवेत स्वर में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया! तत्पश्चात कैंम्प में अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया! तदुपरांत समस्त अतिथियों का शब्दों से स्वागत कार्यक्रम की आयोजिका चेतना मिश्रा ने किया! इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को पानी की बॉटल एवं कॉटन का अंगवस्त्र प्रदान किया एवं आम जनमानस के लिए विद्यालय परिसर के सम्मुख शारदा ठिया तिराहे में निशुल्क प्याऊ का भी उद्घाटन किया गया!
इस निशुल्क स्वास्थ शिविर का लाभ उठाने वाले मरीजों ने कहा कि हम सबको इन जांचो के लिए भटकना पड़ता है, पैसे खर्च करने पड़ते है! आज कैंम्प में एक ही जगह पर सारी जाँचे हो गयी वो भी निशुल्क, इसके लिए हम सब आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त करते है! साथ ही कार्यक्रम के आयोजको ने कहा कि हम इस तरह के कैम्प का आयोजन भविष्य में भी करते रहेंगे! कार्यक्रम का संचालन युवा समाज़सेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव एवं कंचन मिश्रा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन शिखा सिंह ने किया