रीवा SP विवेक सिंह के निर्देश एड.SP विवेक लाल के मारदर्शन में रीवा और जबलपुर से आई रेस्क्यू टीम,मनगवां SDOP डॉक्टर के एस द्विवेदी गढ़ थाना प्रभारी अपने टीम की मदत से क्योंटी जलप्रपात मैं लगातार 80 घंटों से लगातार गुमशुदा युवक की तलाश की जा रही है घटना संदिग्ध है परिजनों ने केयोटी जल प्रपात से गुमसूदा हो जाने का लगाया आरोप रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जलप्रपात में ड्रोन कैमरे एवं दूरबीन से युवक को खोजे जाने का प्रयास निरंतर जारी रहा गुमशुदा युवक चंद्रमोल पटेल तलाश करने पर नही मिला रहे हैं इसके उपरांत बताने वाले को मिलेगा ₹10,000 इनाम और सम्मान सूत्रों के नतीजे का कहना यह है की.
चंद्रमोल पटेल उम्र 35 वर्ष पिता सुदर्शन पटेल ग्राम काटी का निवासी हैं दिनांक 22 जून 2023 की शाम को 4: 00 बजे अपनी सफेद कलर की बोलेरो में अकेले घर से निकल कर पहुंच केयोटी जल प्रपात जब घर के परिजन और ग्रामीणों को सूचना मिली तो वह केवोटी जलप्रपात पहुंचे तो वहां मौके में मौजूद बोलेरो वाहन और मोबाइल रखा मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार: गुमासुदा की संभावना जताई जा रही है, 10,000 दस हजार रुपए इनाम घोषित किया गया. गुमशुदा युवक की हुलिया:नाम चंदरमोल पटेल पिता सुदर्शन पटेल निवासी ग्राम काटी थाना,तह मनगवां जिला रीवा (म०प्र), रंग: हल्का सवाला, लंबाई 5 फिट, अनिल पटेल ग्राम पंचायत कांटी सरपंच संपर्क सूत्र 7000150743, युवक से संबंधित जानकारी लेने वा देने के लिए ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें.
Home विन्ध्य प्रदेश Satna REWA NEWS सुसाइडप्वाइंट बना रीवा क्योंटी जल प्रपात 90 घंटे से लगातार युवक की तलाश में, जुटी पुलिस और जबलपुर रेस्क्यू टीम नही मिली सफलता